Dainik Haryana News

Home Business Ideas : हर महीने के कमाने हैं 4 लाख रूपये तो शुरू करें ये दमदार बिजनेस

 
Home Business Ideas : हर महीने के कमाने हैं 4 लाख रूपये तो शुरू करें ये दमदार बिजनेस
Business Idea : आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और रातों रात अमीर बनने के सपने देखता है। अगर आप भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप अभी करने को दौड़ पड़ेंगे। आइए खबर में जानते हैं इस बिजनेस के बारे में। Dainik Haryana News :#Business News(नई दिल्ली): आज का युवा नौकरी ना मिलने के कारण परेशान है। बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी के पीछे दौड़ रहे हैं। लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो हम आपको एक धमाकेदार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताने जा रहे हैं जिनसे अपनी सरकारी नौकरी को छोड़कर बिजनेस शुरू किया। विदिशा के सौरभ सोलंकी, जिन्होंने इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपना खुद का स्टार्टअप डाला और आज लाखों रुपये कमा रहे हैं. READ MORE :Beasts of Manipur: मणिपुर के दरिंदे के घर को महिलाओं ने किया आग के हवाले इंजीनियर सौरभ सोलंकी( Engineer Saurabh Solanki) ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद उनकी नौकरी लगी, लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगा फिर उनको आइडिया आया कि उन्हें अपना ही कोई बिजनेस करना चाहिए. उन्होंने विदिशा में रहकर 6 महीने यह देखा कि विदिशा में किस चीज की कमी है, क्या है, क्या नहीं है, इसके बाद उन्हें लगा कि विदिशा में मैन्युफैक्चरिंग नहीं है, फिर उन्होंने देखा मैन्युफैक्चरिंग( manufacturing) में क्या नहीं है.विदिशा में साफपानी के लिए कोई मिनरल वाटर प्लांट नहीं है फिर उन्होंने विदिशा में मिनरल वाटर पैकेजिंग की फैक्ट्री लगाई और उसी में आगे बढ़ते गए.

महीने के कमाते हैं 4 लाख रूपये:

READ ALSO :NCR के इन जिलों से गुजरेगी नई मेट्रो रेल लाइन, इस दिन से शुरू होगा काम सौरभ( Engineer Saurabh Solanki) बताते हैं कि जब उन्होंने फैक्ट्री लगाई थी तब उनकी इतनी कमाई नहीं हो पाती थी और खर्चा भी बहुत होता था लेकिन आराम आराम से उन्होंने बाजार में मिनरल वाटर सप्लाई( mineral water supply) करना शुरू किया और अब वह दूर-दूर तक इसे भेजते हैं. उनकी कमाई की बात की जाए तो हर महीने वो 3 से 4 लाख रूपये तक कमा रहे हैं।

250 किलोमीटर के एरिये में नहीं है कोई वाटर प्लांट :

सौरभ ने बताया कि विदिशा में कोई भी मिनरल वाटर प्लांट ना होने के कारण पहले यहां बाहर से पानी की सप्लाई होती थी, जब उन्होंने फैक्ट्री लगाई इसके बाद उनके यहां का पानी विदिशा, सिरोंज, लटेरी, सागर, रायसेन, नटेरन, शमशाबाद, गैरतगंज, बैरासिया समेत अन्य क्षेत्र में भी उनके यहां से पानी सप्लाई होता है. विदिशा ही नहीं आसपास के 250 किलोमीटर की जगह में कोई भी वाटर प्लांट नहीं है। ऐसे में लाखों लोगों को शुद्ध पानी पीने को मिलता है।