Honda ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ नया बाइक, जान लें कीमत
Sep 12, 2023, 09:14 IST
Honda CB300F : अगर आप कोई नई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए होंडा की एक दमदार बाइक लेकर आए हैं। बाइक की फीचर्स और कीमतों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,Honda CB300F Launch(नई दिल्ली): होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया( Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी नई बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग को शुरू कर दिया है। नई बाइक में 300 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी की कीमत की बात की जाए तो 2.26 लाख रूपये रखी गई है। READ ALSO :Jokes: ताजा-ताजा फनी जोक्स का मजा लिजिए बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें एक की कीमत 2.29 हजार रूपये है। पहला वेरिएंट डीलक्स प्रो और दूसरा हाई स्पेक डीलक्स प्रो है। बाइक को तीन कलर में लॉन्च किया गया है जिसकी मैट मार्वल ब्लू मेटेलिक और स्पोर्ट्स रेड, मैट एक्सिस गे्र मेटैलिक है।