Dainik Haryana News

Honda ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ नया बाइक, जान लें कीमत

 
Honda ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ नया बाइक, जान लें कीमत
Honda CB300F : अगर आप कोई नई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए होंडा की एक दमदार बाइक लेकर आए हैं। बाइक की फीचर्स और कीमतों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,Honda CB300F Launch(नई दिल्ली): होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया( Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी नई बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग को शुरू कर दिया है। नई बाइक में 300 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी की कीमत की बात की जाए तो 2.26 लाख रूपये रखी गई है। READ ALSO :Jokes: ताजा-ताजा फनी जोक्स का मजा लिजिए बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें एक की कीमत 2.29 हजार रूपये है। पहला वेरिएंट डीलक्स प्रो और दूसरा हाई स्पेक डीलक्स प्रो है। बाइक को तीन कलर में लॉन्च किया गया है जिसकी मैट मार्वल ब्लू मेटेलिक और स्पोर्ट्स रेड, मैट एक्सिस गे्र मेटैलिक है।

जानें इंजन के बारे में?

सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन है। इसमें 24 बीएचपी की मोटर को लगाया गया है, 6 स्पीड गिरयबॉक्स के साथ आता है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच, होंडा का सेलेक्टेबल  कंट्रोल सिस्टम, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की स्पोर्ट दी गई है। READ MORE : Weater Update: परेशान करेगी तप्त धुप और गर्मी यां बारिश दिलाएगी इनसे राहत, जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल बाइक में सुनहरे रंग के यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे तरफ 5 स्टेप एडजस्टेबल मोना शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। बे्रकिंग के लिए मोटरसाइकिल में फ्रंट 276 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक मानक के रूप में दोहरे चैनल एबीएस के साथ दिए गए हैं। का मुकाबला Honda CB300F का मुकाबला BMW G 310 R, KTM Duke 250, Bajaj Dominar 400 से होगा।