Dainik Haryana News

Hotal Room No 13 Story: देश हो यां विदेश कहीं भी होटल में नहीं होता Room No 13, वजह कर देगी हैरान

 
Hotal Room No 13 Story: देश हो यां विदेश कहीं भी होटल में नहीं होता Room No 13, वजह कर देगी हैरान
Room No 13 Story: आप कभी होटल गए हैं, शायद ही कोई ऐसा होगा जो कभी ना कभी होटल में ना रूका हो यां गया ना हो। आपने कभी होटल में देखा हो तो क्या कभी रूम नंबर 13 दिखा है(Hotal Room No 13 Story)। पुरी दुनिया में किसी भी होटल में रूम नंबर 13 नहीं होता। इसके पिछे है बहुत बड़ी वजह। अगर आप भी जानना चाहते हैं की होटलस में रूम नंबर 13 क्यों नहीं होता तो जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: No Room Number 13 in the Hotel(नई दिल्ली): आप जब कभी भी होटल गए हो तो आपने नजर डाली हो कि उसमें Room No 13 नहीं होता। आपकी जानकारी के लिए बतादें की बड़े-बड़े होटलस में 13 नंबर का फ्लोर भी नहीं होता। इसके पिछे एक बड़ी ही मजेदार वजह छिपी हुई है जिससे हम आज आपके साथ शेयर करने वाले हैं। अगर 13 की बात करें तो इस अंक को काफी असुभ माना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि जिसे यीशु मसीह ने फंसाया था वो 13 वीं कुर्सी पर बैठा हुआ था। इसी लिए वेस्टर्न में 13 अंक को बड़ा ही अशुभ माना जाता है। Read Also: Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी का डांस देखकर 60 साल के बूढ़े को याद आए अपने जवानी के दिन भारत में भी 13 नंबर को लेकर काफी धारणाएं हैं जिसके चलते इस नंबर से सभी बचने की कोशिश करते हैं। इसलिए किसी भी होटल में 13 नंबर का कमरा नहीं होता। बहुत से लोग इस 13 अंक को भूत प्रेत से भी जोड़कर देखते हैं। 13 नंबर को बहुत कम ही देखा जाता है। गिनतीयों को छोड़ बाकी जहां भी नंबर का इस्तेमाल किया जाता है वहां बहुत कम 13 अंक का इस्तेमाल किया जाता है। 13 के साथ-साथ 3 नंबर को भी माना जाता है अशुभ। लेकिन 3 नंबर आपको हर जगह देखने को मिल जाएगा। Read Also: Roadways Bus Time Table : देखें हरियाणा रोडवेज बसों के टाइम टेबल की लिस्ट? होटल में रूम वगेरा 3 नंबर का कमरा मिल जाता है। भारत में 3 अंक से भी बजा जाता है। 3 और 13 को अशुभ माना जाता है। 3 को कम और 13 को ज्यादा अशुभ माना जाता है।