Dainik Haryana News

Hotel Booking : दोपहर को ही क्यों होती है होटल की बुकिंग, जानें

 
Hotel Booking : दोपहर को ही क्यों होती है होटल की बुकिंग, जानें
Hotel Booking In India : जब भी आप कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो आपने क्या ये बात कभी नोटिस करी है कि जब भी आप होटल में कमरा लेने के लिए जाते हैं तो वो दोपहर के समय ही बुकिंग क्यों करते हैं। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं जो बड़ा ही रोचक होने वाला है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ अंत तक। Dainik Haryana News,Hotel Booking(नई दिल्ली):  आप कहीं घूमने जा रहे हो तो आप होटल बुक कर रहे हैं तो आपने यह कभी सोचा है कि चेक करने के लिए दोपहर को ही क्यों बुलाया जाता है? 12 बजे चेक आउट होने के क्या कारण है होटल गेस्ट हाउस में बुकिंग 24 घंटे तक होती है नियमित रूप से 12:00 बजे शुरू होती है। इसलिए आपको 12:00 बजे ही घर छोड़ना होगा। अगले दिन चेक आउट करना होगा शाम 6:00 बजे हो या 7:00 बजे। READ ALSO :Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार की गरीब परिवारों को बड़ी सौगात मेहमानों का समय 12:00 बजे रखा जाता है क्योंकि और समय रखा जाए तो उनको परेशानी होगी और होटल की चादरे भी बदलनी पड़ती है होटल को अच्छे से मैनेज करना पड़ता है। ग्राहक को उठने के बाद चेक आउट करने के लिए कहा जाएगा तो उनके पास बहुत कम समय होगा इसीलिए 12:00 बजे चेक आउट करने के लिए किया जाता है। इन सब कारणो से होटल का चेक आउट का समय 12:00 बजे है. READ MORE :Haryana CET : हरियाणा CET रिजल्ट को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट आया सामने, जरूर पढ़ लें उम्मीदवार