House Purchase In Delhi : दिल्ली में घर लेने वालों की हुई मौज, इतने सस्ते मिल रहे फ्लैट
Jun 16, 2023, 17:42 IST
DDA : डीडीए की मीटिंग(DDA Metting) में इस बात की जानकारी दी गई है कि आप अपने हिसाब से घर ले सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको टोकन के रूप में कुछ पैसे देने होंगे। जिससे आपको ये पता चलेगा के आपको किस जगह और कौन सा घर लेना है। Dainik Haryana News :#Home In Delhi (ब्यूरो): दिल वालों की दिल्ली में कौन घर लेना नहीं चाहता है। दोस्तों अगर आप भी दिल्ली में अपने सपनों का घर लेना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है क्योंकि दिल्ली में सस्ते घर मिल रहे हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण( Delhi Development Authority) की तरफ से आवास योजना के चौथे चरण को मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के तहत डीडीए(DDA) की और से 5 हजार फ्लैट की बिक्री की जाएगी। इसमें पहले जो भी आएगी उसको और भी सस्ता फ्लैट मिलेगा यानी पहले आओ और पहले पाओ( first come first serve) के हिसाब से आप बेहद ही सस्ते घर मकान ले सकते हैं। अगर आप घर लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आनलाइन बुकिंग 14 जून से शुरू हो चुकी है। READ ALSO : Cricket News: इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी से जादू दिखाने वाले विकेट-कीपर