Dainik Haryana News

HSSC की तरफ से नया अपडेट आया सामने, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

 
HSSC की तरफ से नया अपडेट आया सामने, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Haryana News : बताया जा रहा है कि हरियाणा ग्रुप सी के लिए होने वाले 32 पदों को 401 श्रेणियों में विभाजित कर दिया गया है। रिपोर्ट का कहना है कि सिर्फ 20 हजार तकनीक और कोर्स वाले उम्मीदवार हैं और चार गुना बच्चे ही नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा 12 हजार ऐसे पद दिए गए हैं जिसके लिए सबसे ज्यादा कंपीटीशन देखने को मिल रहा है। Dainik Haryana News :#HSSC Latest News (नई दिल्ली) : हरियाणा ग्रुप सी के लिए 32 हजार पदों पर भर्ती होने जा रही है जिसके लिए चार गुना उम्मीदवारों को बुलाया गया है। जिस भी बच्चे का सीईटी का पेपर क्यिर हो चुका है उस बच्चें को आगे पेपर देने का अधिकार है लेकिन अब सरकार ने केवल चौथे हिस्से के ही बच्चों को परीक्षा के लिए बुलाया है। 1 और दो जुलाई को होने वाली परीक्षा आगे कर दिया गया है जिससे उम्मीदवार काफी रोष में हैं। लेकिन इसी बीच एक खुशी की खबर निकल कर सामने आ रही है। जो हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। बताया जा रहा है कि हरियाणा ग्रुप सी के लिए होने वाले 32 पदों को 401 श्रेणियों में विभाजित कर दिया गया है। रिपोर्ट का कहना है कि सिर्फ 20 हजार तकनीक और कोर्स वाले उम्मीदवार हैं और चार गुना बच्चे ही नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा 12 हजार ऐसे पद दिए गए हैं जिसके लिए सबसे ज्यादा कंपीटीशन देखने को मिल रहा है। 401 श्रेणियों में बांटे गए 32 हजार पदों को बाद में परीक्षा के लिए अलग अलग 63 समूहों में बांट दिया जाएगा। READ ALSO :खाने की इन 5 चीजों की नहीं होती Expiry Date, कभी भी कर सकते हैं सेवन इन सभी परीक्षाओं के लिए विभाग स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा। पहले चरण में 13 ग्रुपों के लिए 12,610 पदों के लिए परीक्षाएं ली जाएंगी जो 24 और 25 जून को पंचकुला और करनाल में आयोजित की गई थी। 12 हजार पदों के लिए सबसे ज्यादा प्रतियोगिता देखने को मिलेगी जैसे पटवारी( Patwari), कैनाल पटवारी( Canal Patwari),ग्राम सचिव और क्लर्क( Village Secretary and Clerk) आदि। इसके अलावा कॉमन ग्रेज्यूएट के लिए 6,392 और कामन हायर सेंकेंडरी के लिए 5,762 पदों के लिए ज्यादा प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। READ MORE :Sugar : बढ़ते शुगर को कंट्रोल करता है ये अनोखा चावल, आज से ही करें सेवन

इन पदों के लिए नहीं हुए आवेदन:

यूनानी फार्मासिस्ट के लिए भी कोई आवेदन नहीं किया गया है। इसके अलावा फायरमैन के पदों के लिए भी बहुत ही कम आवेदन किए गए हैं। वीएलडीए(VLDA), एएलएम(ALM), स्टाफ नर्स और भी ऐसे पद हैं जिनके लिए कोई कंपटीशन देखने को नहीं मिल रहा है और किसी भी तरह का कोई आवेदन नहीं किया गया है।