Dainik Haryana News

HSSC ग्रुप डी के 1 लाख उम्मीदवारों के कट गए इस सवाल वाले नंबर, चेक करें अपना नाम

 
HSSC ग्रुप डी के 1 लाख उम्मीदवारों के कट गए इस सवाल वाले नंबर, चेक करें अपना नाम
HSSC Group D : जैसा की आप जानते हैं पिछले ही महीने हरियाणा गु्रप डी की परीक्षा ली गई थी। हाल ही में जानकारी मिली है कि परीक्षा में पूछे जाने वाले एक सवाल के नंबर काटे गए हैं जो 1 लाख उम्मीदवारों के कटे हैं। आइए खबर में जानते हैं क्या आपका भी कट गया नंबर। Dainik Haryana News,Haryna SSC(New Delhi): हरियाणा एसएससी ने गु्रप डी के उम्मीदवारों को तगड़ा झटका दिया। विभाग ने सामाजिक आर्थिक मानदंड अंक लेने का दावा वेरिफाई करवा लिया है। गु्रप डी सीईटी की परीक्षा देने वाले 8.55 लाख उम्मीदवारों में से 1.05 लाख के अंकों को काट लिया गया है। आपको बताते चलें कि 8.55 लाख उम्मीदवारों में से 7,21,250 उम्मीदावारों ने नौकरी वाले कॉलम को नहीं भरा था और 1,33,734 ने परिवार में सरकार नौकरी होने के कॉलम को हां किया था। READ ALSO :IPS Success Story: पहली बार में ही बिना कोचिंग के UPSC पास कर बनी IPS अफसर बताया जा रहा है कि 1.80 लाख रूपये सालाना पारिवारिक आय है इसलिए इन सभी उम्मीदवारों का डाटा हरियाणा परिवार पत्र अथॉरिटी के पास वेरिफिकेशन के लिए भेजा था। विभाग की और से जानकारी दे दी गई है कि एक लाख से ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिनकी आय परिवार पहचान पत्र में 1.80 हजार से ज्यादा है। इन बच्चों के नंबर काट दिए गए हैं। अभी 23 हजार उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके दावों की वेरिफिकेशन होनी है और 12 हजार का परिवार पहचान पत्र नहीं है। इनके दावे को दूसरे तरीके से वेरिफाई किया जाएगा। READ MORE :Haryana : हरियाणा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, इन जिलों से होकर गुजरेगा नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी भेजे जाएंगे। जानकारी दी जा रही है कि 15 दिसंबर को सीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। ग्रुप डी के 13,536 पदों से तीन और चार गुना उम्मीदवारों की फिर से वेरिफिकेशन होगी। हाल ही में पुरूष सिपाही के 5 हजार और महिला सिपाही के एक हजार पदों लिए विज्ञापन जारी होना है। गु्रप सी सीईटी लिखित परीक्षा के आधार पर ही अगली भर्ती की जाएगी। इस बार गु्रप सी की परीक्षा के लिए 4 गुना की बजाय 15 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 50 हजार के करीब ऐसे अतिरिक्त उम्मीदवार हैं जिन्होंने ग्रुप डी की परीक्षा दी है।