Dainik Haryana News

HSSC ग्रुप डी में हैं इतने नंबर तो आपका सिलेक्शन पक्का

 
HSSC ग्रुप डी में हैं इतने नंबर तो आपका सिलेक्शन पक्का
Haryana Group D Result : जैसा कि आप जानते हैं पिछले ही महीने हरियाणा ग्रुप डी की सीईटी की परीक्षा ली गई थी। अब रिजल्ट जल्द ही सरकार घोषित करने जा रही है लेकिन उससे पहले बच्चों को ये चिंता खा ए जा रही है कि आखिर कितने नंबर वालों का सिलेक्शन होगा। अगर आप भी इसी परेशानी में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितने नंबर वालों का सिलेक्शन पक्का होगा। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,HSSC Group D Exam Result(चंडीगढ़): गु्रप सी की सीईटी की परीक्षा के बाद अब ग्रुप डी सीईटी की परीक्षा ली गई है। सरकार की और से 13,356 ग्रुप डी के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। 11 लाख के करीब उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था लेकिन सिर्फ 8,54,561 उम्मीदवार ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे थी। यानी देखा जाए तो केवल 65.08 प्रतिशत की उम्मीदवारी परीक्षा में शामिल हुए थे। READ ALSO :PM Kisan Yojana : आपके खाते में भी नहीं आए हैं योजना के 2 हजार रूपये, तुरंत कर लें ये काम गौरतलब है, अब सभी उम्मीदवार रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं और उन्हें इस बात की चिंता भी खाए जा रही है कि आखिर सिलेक्शन किसका होगा। कितने नंबर आने पर हमारा सिलेक्शन हो जाएगा। बच्चे उम्मीद लगा रहे हैं कि ग्रुप डी की परीक्षा के लिए कट आफ अनुमानित रह सकती है। प्रश्ननों की बात की जाए तो 100 प्रश्न थे जिसमें से हर एक सही उत्तर के लिए 0.95 अंक होंगे। परीक्षा में 95 अंक के हिसाब से कट आफ जाएगी और पांच अंक सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर दिए जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितने अंकों पर आप सिलेक्ट हो सकते हैं। हालांकि, ये सिर्फ अनुमान ही लगाया गया है बाकि रिजल्ट आने के बाद ही आपको पता चलेगा। अभी तक कोर्ट के पास ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे ही है। अगर ग्रुप सी की भर्ती पहले की जाती है तो इससे ग्रुप डी की परीक्षा पर असर पड़ेगा और 5 अंकों तक कम हो जाएंगे। आयोग ने पहले ही ग्रुप डी की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका जारी कर दी है। READMORE:Jokes In Hindi: हंसते रहना चाहिए बीसीए(BCA) : 66 अंक एससी (SC): 63 अंक पीएच (PH): 55 अंक ईएसएस (ESS): 52 अंक