Dainik Haryana News

HSSC Group C की परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

 
HSSC Group C की परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
HSSC Gropu C : सरकार की और से ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए भर्ती करानी है जिसके लिए आवेदन हो रहे हैं। सीटों के अनुसार ही आप आवेदन कर सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सरकार को बाद में सेंटर बनाने में आसानी हो सके। Dainik Haryana News :#HSSC Group C Mains Exam Update(ब्यूरो): हरियाणा ग्रुप सी(Haryana Group C) के पहले चरण की परीक्षा हो चुकी है। जिसमें 3.57 लाख बच्चों ने परीक्षा को पास किया है। अब ग्रुप सी के दुसरे चरण की परीक्षा को सरकार लेने जा रही है जिसके लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ग्रुप सी के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सरकार ने पोर्टल को खोल दिया है जो पांच मई तक खोला गया है। इसमें आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं। सरकार की और से ग्रुप सी(Group C) के 32 हजार पदों के लिए भर्ती करानी है जिसके लिए आवेदन हो रहे हैं। सीटों के अनुसार ही आप आवेदन कर सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सरकार को बाद में सेंटर बनाने में आसानी हो सके। READ MORE : Sariya Rate : 6 हजार टूटे सरिये के दाम, आज ही कर लें खरीदारी इस पोर्टल में आप अपनी पसंद के हिसाब से ही पोस्ट को चुन सकते हैं यानी जो भी पोस्ट आपको सही लगती है आप उसके लिए ही आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपका ग्रुप सी(Group C) का पेपर पास होना जरूरी है। विभाग के चेयरमैन का कहना है. READ ALSO : Health News : इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए घी का सेवन, तुरंत हो सकते हैं बीमार कि जून में ही मैंस की परीक्षा(Main Exam) को कर लिया जाए और कोशिश होगी के करनाल, कुरूक्षेत्र और पानीपत में ही परीक्षा के सेंटर को बनाया जाएगा ताकि बच्चों को आने जाने में ज्यादा परेशानी ना हो सके। सरकार की और से इन सेंटरों को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है। इसलिए अगर आप भी परीक्षा में पास हो चुके हैं तो पांच मई तक आप पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं वरना बाद में आप नहीं कर सकोगे।