Hyderabad Restaurant Murder Case: होटल में एक्सट्रा दही मांगने पर मिली भयानक मौत, मौत के इस खेल की कीहानी जान रह जाएंगें दंग
Sep 12, 2023, 11:38 IST
Restaurant Murder Case: होटल में खाना खाने गए इंसान ने थोड़ी सी एक्सट्रा दही मांगी तो उसे दर्दनाक मौत मिली। इसके बाद से ही मामला खूब चर्चा में आ गया। क्या इस मर्डर की पुरी मिस्टरी जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। कई बार कुछ ऐसा होता है कि एक छोटा सा विवाद भी बड़ा रूप ले लेता है और इंसान अपने आपे से बाहर होकर कुछ ऐसा कर बैठता है कि उस बात का पछतावा उसे सारी उम्र रहता है और वो कुछ नहीं कर पाता। Dainik Haryana News: Hyderabad Murder Case(चंडीगढ़): ऐसा ही मामला हैदराबाद में देखने को मिला जहां एक होटल में बिरयानी खाने के लिए ग्राहक ने थोड़ी सी एक्सट्रा दही मांगी के उसकी जान ही लेली। हरअसल घटना हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट की है, जहां देर रात एक 30 साल का युवा अपने 3 दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए गया। व्यक्ति ने बिरयानी के लिए रेस्टोरेंट के कर्मचारी से एक्सट्रा दही लाने के लिए कहा, इसी बात को लेकर कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच कहा सुनी हो गई। मामला यहां तक बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। Read Also: Business Idea : नमकीन बनाकर खड़ी करी दो करोड़ की कंपनी, हर कोई कर रहा इस महिला की तारीफ पुलिस को बीच में आकर बीच बचाव किया और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। एक पुलिस कर्मी ने बताया की व्यक्ति को ज्यादा चोटें नहीं आई थी। लेकिन जैसे ही व्यक्ति थाने पहुंचा तो उसे उल्टी लगना शुरू हो गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में जाकर व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में ले जाने में देरी कि गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और छावबीन शुरू कर दी है। Read Also: G-20 Summit 2023: भारत में होने वाले जी 20 समिट पर कितना रहा खर्च, विपक्ष ने लगाया बजट से ज्यादा खर्च का आरोप हत्या किस कारण हुई है इस बात कि सही से पुष्टि तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। ज्यादा मारपीट से मोत हुई है यां कोई और कारण रहा है।