IAS Success Story : बनते ही ऐसे बदल गई थी टीना डाबी की जिंदगी, जानें पहले कैसी थी उनकी लाइफ?
Apr 8, 2023, 21:11 IST
IAS Tina Dabi : उन्होंने साल 2015 में पहली ही बार में यूपीएससी की परीक्षा(UPSC) को पास किया और हैरानी की बात है कि पहले रैंक के साथ किया। साल 2015 से पहले उनको कोई भी नहीं जानता था। लेकिन जब उनका पहला रैंक आया तो हर मीडिया प्लेटफॉर्म पर बस उन्हीं का नाम था। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान सर्वश्रेष्ठ अधिकारी का पुरस्कार भी दिया गया था। Dainik Haryana News : IAS Tina Dabi Success Story : यूपीएससी की परीक्षा(UPSC Exam) देश की सभी परीक्षाओं में से हार्ड मानी जाती हैं। उसके बावजूद भी हर साल लाखों बच्चे इसे देने के लिए आते हैं और दिन रात मेहनत कर अपने सपनों को पूरा करते हैं। कुछ के रह जाते हैं तो वो दोबारा से अपनी तैयारियों में लग जाते हैं। ऐसी ही एक कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको बेहद ही पंसद भी आएगी और आपको आगे कुछ करने के लिए प्रेरणा भी देगी। तो चलिए दोस्तों हम आपको कहानी बताने जा रहे हैं आईएएस टीना डाबी( IAS Tina Dabi) की जो आप सभी को पंसद हैं वो अपने काम और अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। READ ALSO : LIC Scheme : महज 1400 रूपये के निवेश में LIC दे रही 25 लाख का फायदा, जानें कौन सी है स्कीम? उन्होंने साल 2015 में पहली ही बार में यूपीएससी की परीक्षा को पास किया और हैरानी की बात है कि पहले रैंक के साथ किया। साल 2015 से पहले उनको कोई भी नहीं जानता था। लेकिन जब उनका पहला रैंक आया तो हर मीडिया प्लेटफॉर्म पर बस उन्हीं का नाम था। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान सर्वश्रेष्ठ अधिकारी का पुरस्कार भी दिया गया था। टीना डाबी( IAS Tina Dabi) ने अपने रिजलट आने से पहले की कहानी बताई है कि उनको भरोसा ही नहीं था के उनकी यूपीएससी की परीक्षा पास हो जाएगी और ये तो कभी नहीं के उनकी पहली रैंक आएगी। महज 22 साल की उम्र में ही टीना डाबी ने ये कामयाबी हासिल की है। READ MORE : Crime News : नकली कागजात के बनाकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में दो को किया गिरफ्तार उनका कहना है कि सभी की तरह उनका भी रिजलट से पहले यही हाल था कि होगा या नहीं होगा। अगर आप भी अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो आपको भी टीना डाबी( IAS Tina Dabi) की तरह ही दिन रात को एक करना होगा और उसके बाद ही आप सपनों को पूरा कर सकते हैं। टीना डाबी( IAS Tina Dabi) की कहानी हमें प्रेरणा देती है कि जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और मेहनत को लगातार करते रहना चहिए।