IAS SUccess Story: बैंक में नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी कर बन गई आईएएस अफसर
Apr 23, 2023, 11:49 IST
Success Story: पढ़ लिखकर हर एक युवा का सपना होता है कि वह अफसर बने। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करना पड़ता है। और ये काम बैंक की नौकरी करने के साथ साथ करना कितना मुश्किल होगा आप इस बात का अंदाजा लगा सकत हैं। लेकिन ये कारनामा कर दिखाया राजस्थान के जोधपर के गांव खारी कल्ला की रहने वाली स्तुति चरण (IAS Stuti Charan)ने। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story: स्तुति ने IAS बनने का सपना बचपन से ही देखा था। स्तुति की मां सुमन लेक्चरर हैं तथा उनके पिता राम करण बरेठ राजस्थान में राज्य भण्डारण निगम में उप निदेशक के पद पर नियुक्त हैं। उनकी बहन भी डेंटिस्ट हैं। पढ़ाई पुरी करने के बाद स्तुति को भी बैंक में पीओ की नौकरी मिल गई थी। लेकिन स्तुति ने तो बचपन से ही IAS बनने का सपना देखा था। Read Also: Education News : गांव उझाना में 20 लाख रूपये की लागत से बनी लाइब्रेरी का किया उद्घाटन बैंक की नौकरी के साथ साथ स्तुति अपने सपने को पुरा करने के लिए UPSC की तैयारी करती रही। स्तुति के लिए बैंक की नौकरी करने के साथ यह सब कर पाना मुश्किल था। लेकिन स्तुति ने अपनी मेहनत और लगन से इसे कर दिखाया। स्तुति यूको बैंक में पीओ की पोस्ट पर काम करती थी। बैंक पीओ से IAS बनने तक का सफर स्तुति (IAS Stuti Charan)के लिए कठिनाइयों से भरा रहा। लेकिन स्तुति की मेहनत और बचपन के सपने के आगे सफलता को उनके सामने झुकना ही पड़ा। Read Also: IAS Success Story: मां और बहन को दिन रात काम करता देख बेटे ने मेहनत कर हासिल की आईएएस की नौकरी स्तुति का IAS बनने का सपना साल 2012 मे पुरा हुआ। स्तुति ने साल 2012 में UPSC की परीक्षा में AIR 3 लाकर बैंक पीओ से IAS बनने तक के सफर को तय किया। शुरू से ही IAS बनने का सपना देखने वाली स्तुति चरण (IAS Stuti Charan)की खोज साल 2012 मे पुरी हुई।