Dainik Haryana News

IAS Success Story: आईएएस बनने के लिए 3 साल रही सोशल मिडिया से दूर और रच दिया इतिहास

 
IAS Success Story: आईएएस बनने के लिए 3 साल रही सोशल मिडिया से दूर और रच दिया इतिहास
Success Story: देश में IAS की नौकरी पाने के लिए हर साल बहुत से युवा UPSC की हिस्सा रहते हैं। लेकिन इसमे सफलता पाना इतना आसान काम नहीं है। इसलिए कुछ ही युवा इसमें सफलता पाते हैं। लेकिन कुछ की जीद होती है .. अफसर बनने की Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(नई दिल्ली): ऐसी ही कहानी है दिल्ली के दवारका में साल 1994 में जन्मी विशाखा यादव (IAS Visakha Yadav)की। विशाखा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से ही पुरी की इसके बाद साल 2014 में ग्रेजण्शन की पढ़ाई पुरी की। पढ़ाई करने के बाद विशाखा ने 2 साल से भी ज्यादा एक कंपनी में नौकरी की और साथ में UPSC की तैयारी करने लगी। अपने IAS बनने के सपने को पुरा करने के लिए विशाखा ने अपनी नौकरी छोड़ दी। सफलता नं मिलने तक सोशल मिडिया से दुरी बनाए रखी। ऐसा करते विशाखा को 3 साल लग गए। Read Also:Haryana News : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जे पर मिलेगा मालिकाना हक विशाखा नें एक साल की कोचिंग भी ली और अपना बाकी का समय लाईब्रेरी में बिताया। विशाखा अपने पहले 3  प्रयास में UPSC की परीक्षा को पास नहीं कर पाई। लेकिन उसकी हार न मानने की जिद उसके काम आई और विशाखा ने साल 2019 में UPSC की परीक्षा में AIR 6 लाकर अपने IAS बनने के सपने को पुरा किया। विशाखा ने एक इंटरव्यू में बताया की उनकी सफलता के पिछ उनके माता पिता का बहुत बड़ा हाथ है। उनके पिता राजकुमार पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं और उनकी माता हाऊस वाइफ है। Read Also:Controversies Virat Kohli Controversies: किंग कोहली का है विवादों से नाता, जानें उनसे जुड़े विवाद उनके माता पिता ने कभी विशाखा पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डाला और अपने सपने को पुरा करने के लिए पुरी आजादी दी। पहले 3 बार असफल होने के बाद विशाखा को अपने चौथे प्रयास में यह कामयाबी मिली और AIR 6 के साथ वो IAS अफसर बनने में सफल रही।