IAS Success Story: फ्री मे कोचिंग से पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा और बन गई आईएएस अफसर
Jun 15, 2023, 10:08 IST
Success Story: IAS अफसर बनान कहने जितना आसान काम नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत और तयाग करना पड़ता है। UPSC हर साल परीक्षा का आयोजन किया जाता है। हर साल 1000 के आस पास युवाओं को सफलता मिलती है। बाकी अपना लक आजमाने के लिए मैयारी में ल जाते हैं। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): UPSC को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी युवा की कहानी लेकर आए हैं। जिसनेIAS अफसर बनने के लिए SDM तक की नौकरी को छोड़ दिया। हमारी आज की कहानी है पंजाब की रहने वाली संचिता शर्मा की। (IFS Sanchita Sharma))संचिता के परीवार मे सभी पढ़ लिखे हैं। और सभी कामयाब हैं। उनके पिता जी फार्मासिस्ट माता लेक्चरर भाई वकील और बहन डेंटिसट है। संचिता ने केमिकल इंजिनियरिंग करने के बाद MBA किया। Read Also:PM Yojana : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आज से नहीं मिलेगा फ्री राशन! इसके बाद संचिता ने सानल 2018 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया कोचिंग सेंटर की परीक्षा को पास कर फ्री में कोचिंग के लिए करने के लिए दाखिला ने लिया। संचिता UPSC की तैयारी साल 2016 मे ही शुरू कर चुकी थी। संचिता साल 2019 मे UPPSC की परीक्षा में असफल रही। लेकिन इसके बाद साल 2020 मे अपने दूसरे प्रयास मे संचिता ने PCS की परीक्षा को पास कर लिया और वो SDM के पद के लिए चुनी गई। लेकिन संचिता का सपना IAS अफसर बनने का था। नौकरी करनक के साथ संचिता ने अपने IAS बनने के सपने को जिंदा रखा। Read Also: Chanakya Niti: भूलकर भी नं जाएं इन जगहों पर, जीवन में टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़ और साल 2021 मे संचिता ने UPSC की परीक्षा दी ओर इस बार वो अपने सपने को पुरा करने मे सफल रही। इस बार संचिता को IFS अफसर के पद के लिए चुना गया। संचिता को सोशल वर्क करना बहुत पसंद है। इसलिए वो अपनी पढ़ाई के बिच समय निकाल गरीब बच्चों को पढ़ाया करती थी। संचिता सोशल मिडिया पर भी अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं। उनके देश सेवा करने का जज्बा उनके काम आया और वो IAS अफसर बनने मे सफल रही।