IAS Success Story : बिना कोचिंग के पास की IAS की परीक्षा, जाने सफलता की कहानी
Sep 3, 2023, 13:05 IST
UPSC Success Story : अगर आप भी अफसर बनना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने बिना कोचिंग के ही परीक्षा को पास कर आईएएस बनी है। जब भी हम मेहनत करते हैं तो सफलता मिलनी जरूरी होती है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही अफसरों की कहानी। Dainik Haryana News,UPSC Exam Date(नई दिल्ली): आज के समय में यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा को दुनिया की सब से ज्यादा टफ परीक्षा माना जाता है। इसको पास करना बहुत मुश्किल है। और इसको पास करने के लिए आपकों बहुत मेंहनत करनी पड़ेगा। इसी तरह से एक महिला ने कड़ी मेंहनत से ये परीक्षा पास की है। उसका नाम है अपाला मिश्रा जो अपनी कड़ी मेंहनत से परीक्षा पास की है। READ ALSO :7th Pay Commission : कर्मचारियों की सैलरी में होगी 27 हजार रूपये की बढ़ोतरी आपला मिश्रा ने इंटरव्यू के दौरान 215 अंक प्राप्त किए है। इससे पहले केवल 212 अंक ही इंटरव्यू में दर्ज हुए है। आपला मिश्रा ने पढ़ाई देहरादून से की थी और हैदराबाद के कॉलेज से की थी। और एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट बनी थी।डेंटिस्ट बनने के बाद आपला मिश्रा ने UPSC एग्जाम देने का फैसला किया है। READ MORE :Breaking News: नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का बदला नाम! अब इस नए नाम से पहचानेंगे लोग और साल 2018 में पहली बार एग्जाम दिया इसके लिए उन्होंने कोेचिंग भी ली है। लेकिन फिर उसने खुद पढ़ने है का निर्णय लिया और अपनी पूरी तैयारी की यूपीएससी(UPSC) के बारे में पढ़ा और समझ और इसको समझने के लिए पूरी मेंहनत लगा दी इसके बाद दो बार असफल रही। पर तीसरे प्रयास में सफल हो गई। और 2020 में 9वीं रैक हासिल की आईएएस अफसर बन गई और अपना नाम के रोशन किया है।