IAS Success Story: एक ऐसे युवा की कहनी, जिसने IAS बनने के लिए अपनी RBI तक की जोब छोड़ दी
Oct 16, 2023, 11:55 IST
UPSC Success Story: भारत में जो भी युवा नौकरी की तैयारी करता है, उसका सबसे पहला सपना IAS बनने का होता है। हर कोई चाहता है कि उसे अच्छी नौकरी मिले, कैरियर बन जाए। लेकिन IAS बनना इतना आसान काम नहीं है। इसके के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC को पास करना पड़ेगा(IAS Success Story)। Dainik Haryana News: Success Story(नई दिल्ली): भारत में हर साल UPSC की परिक्षा का आयोजन होता है और इसमें लाखों युवा परिक्षा देते हैं। लेकिन सफलता कम को ही मिल पाती है। इस परिक्षा को पास करने वाले युवा अपने पिछे सफलता की कहानी छोड़ जाते हैं। एक ऐसे ही युवा की कहनी हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसने आईएएस बनने के लिए अपनी RBI तक की जोब छोड़ दी। Read Also: Dogs Attack : 4 साल के बच्चे पर 30 कुत्तों ने किया हमला, सिर में आए 40 टांके हम बात कर रहे हैं, झारखंड के दूमका के रहने वाले सौरभ भूवानिया की। सौरभ ने कोलकाता से बीकाम किया। इसके बाद सौरभ ने दिल्ली में MBA पास किया। सौरभ के बैंक की नौकरी पसंद थी तो उनहोंने मेहनत कर RBI की परीक्षा पास कर मैनेजर की बने। यहीं से शुरू होता है सौरभ के IAS अफसर बनने का सफर। RBI में जाब करते हुए उनकी मुलाकात UPSC की तैयारी कर रहे कई युवाओं से हुई। सौरभ के मन में भी देश प्रेम की भावना जागी और वो भी अपनी जाब के साथ इसकी तैयारी में जुट गए। Read Also: Weather Update: हरियाणा मे कई जिलों में आज सुबह से ही देखने को मिलेगी बारिश सौरभ ने UPSC के लिए पहला प्रयास साल 2017 में किया, जिसमें वो सफल नहीं हो पाए। सौरभ ने अपनी जाब के साथ, तैयारी भी जारी रखी और साल 2018 में दूसरा प्रयास किया और वो इस बार सफल रहे।