Dainik Haryana News

IAS Success Story: आराम की नौकरी छोड़ बनी IAS अफसर

 
IAS Success Story: आराम की नौकरी छोड़ बनी IAS अफसर
Success Story: देश का जो युवा पढ़ लिख कर नौकरी करना चाहता है, उसकी पहली पसंद होती है IAS बनना। लेकिन ये नौकरी पाना इतना आसान काम नहीं है। अगर IAS की नौकरी को पाना है तो देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करना होगा। Dainik Haryana News: UPSC Success Story(ब्यूरो): हर साल UPSC की परीक्षा होती है और इसमें लाखों युवा इसका हिस्सा रहते हैं। सभी को तो इसमें सफलता नहीं मिल पाती, लेकिन कुछ युवा हर साल इस परिक्षा में अपनी छाप छोड़ जाते हैं। ऐसी ही कहानी हम आपके लिए एक युवा की लेकर आए हैं, जिसने IAS के लिए अच्छी नौकरी को लात मार दी। Read Also: IND vs ENG Live Score: भारत की खराब शुरूआत, जीत का लिए चाहिए दमदार गेंदबाजी आनंद बिहार के पटना की रहने वाली आकांशा(IAS Akanksha) ने बिना किसी कोचिंग के ही इतनी बड़ी परीक्षा को पास कर लिया। आकांशा ने पटना के वेटनरी कालेज से ग्रेजुएशन किया और वो टापर रही। आकांशा को परिवार से अच्छी खासी सपोर्ट मिली, उनके पिता जी स्वास्थय विभाग में कलरक हैं और माता जी टीचर हैं। आकांशा वेटनरी अफसर बन चुकी थी और उसी समय उनका जवाइन लैटर आया था और उसी समय उनका UPSC का इंटरव्यू था। Read Also: Leo Box office Collection Day 10: लियो की कमाई रूकने का नाम ही नहीं ले रही, फिर पकड़ी रफ्तार आकांशा पहले प्रयास में सफल नहीं हो सकी, लेकिन दुसरे प्रयास में साल 2022 में 205 रैंक लाकर अपने IAS बनने के सपने को पुरा किया। दोनों नौकरी में से आकांशा ने आसान नहीं मुश्किल नौकरी को चुना, वो IAS के लिए चुनी गई।