IAS Success Story : आईएएस टीना डाबी को हर महिने मिलती हैं इतने लाख रूपये सैलरी, जाने अन्य सुविधाएं
Dec 28, 2023, 12:44 IST
Success Story : भारत में आईएएस अधिकारी कि नौकरी सबसे अच्छी नौकरी माना जाता है और अधिकारी को अच्छा सैलरी के अलावा कई प्रकार की सुविधाएं मिलती है लेकिन आईएएस की परीक्षा को बहुत ही कठिन माना जाता है, आइए जानते है टीना डाबी के बारे में। Dainik Haryana News, UPSC Success Story(New Delhi) : भारत में आईएएस बनने के लिए आप को यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है आईएएस टीना डाबी देश का चर्चित आईएएस अधिकारी है एक कलेक्टर बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा को पास करना काफी ही नहीं है कलेक्टर बनने का सफर भी कई साल का होता है इसके लिए सबसे पहले ट्रेनिंग होती है। उसके बाद में अलग-अलग विभागों में पोस्ंिटग दी जाती है। उसके बाद में तय होता है कि आप को किस जिले में कलेक्टर बनाया जाएगा। टीना डाबी 2015 बैच की आईएए अफसर हैं. वह अपने बैच की टॉपर रही थीं। Read Also: State Road Transport Corporation Bharti 2024 : राज्य सड़क परिवहन निगम में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 10वीं पास युवा करें आवेदन टीना डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस अफसर हैं. इस समय टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर जिला की कलेक्टर हैं. वह इस जिले की 65वीं कलेक्टर हैं. आप कलेक्टर की सैलरी के बारे में जानते हैं. आज हम आपको कलेक्टर की सैलरी और उसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में हम बता रहे हैं।