Dainik Haryana News

Illegal Colonies : इस जिले में 59 अवैध कॉलोनियां होने जा रही वैध, चेक करें लिस्ट में अपना नाम

 
Illegal Colonies : इस जिले में 59 अवैध कॉलोनियां होने जा रही वैध, चेक करें लिस्ट में अपना नाम
Haryana Update : हरियाणा में बहुत सी अवैध कॉलोनियां हैं जिन्हें अब सरकार ने वैध करने का फैसला ले लिया है। सरकार के पैमाने पर खरी उतरने के लिए हरियाणा के एक जिले की 59 कॉलोनियों को वैध किया जाना है। सरकार का कहना है कि यहां रहने वाले लोगों को बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी। आइए खबर में जानते हैं कौन से जिले की कॉलोनियों को वैध करने जा रही है सरकार। Dainik Haryana News,Haryana Today Update (नई दिल्ली): हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद की जहां पर 59 कॉलोनियों को वैध करने का फैसला लिया गया है। यहां पर रहने वाले लोगों को इन कॉलोनियों में सीवर, पानी, बिजली और सड़क जैसी सारी सुविधाएं दी जाएंगी। काफी लंबे समय से लोग इन कॉलोनियों को वैध करने की मांग कर रहे थे। अब जाकर डाउन एंड प्लानिंग विभाग और शहरी निकाय ने लोगों की बात को माना है और इन कॉलोनियों को वैध करने का फैसला ले लिया है। READ ALSO :Haryana : हरियाणा में सभी के बिजली बिल माफ! सरकार ने लिया बड़ा फैसला

कैसे करेंगे सर्वे? 

सर्वे के लिए कॉलोनियों को चार भागों में बांटा गया है जिसमें 25 फीयदी लोग बसे हों या 25 से 50 फीसदी तक होना चाहिए। तीसरी में 50 से 75 फीयदी लोग बसे होने चाहिए और चौथी श्रेणी में 75 फीसदी से ज्यादा बसी कॉलोनियों को शामिल किया गया है। इन श्रेणी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ( sewage treatment plant) के लिए जमीन, पार्क, रोड की चौड़ाई, खाली जगह का सर्वे किया गया था, ताकि आने वाले समय में किराए में आसानी हो सके। इन कॉलोनियों में अब पानी, सीवर, सड़क, आदि परेशानियों को दूर करने के लिए लोग हर रोज प्रदर्शन करते रहते हैं।

वैध कॉलोनियों की लिस्ट :

न्यू भारत कॉलोनी एक्सटेंशन दो, एक्सटेंडेड अकैडमी गांव भूपानी पार्ट दो ( Khatu Shyam Colony), एक्सटेंडेड आबादी भूपानी पार्ट चार ( Mohan Ram Colony), एक्सटेंडेट अबादी ( Amar Bhatta Colony), नंबरदार कॉलोनी, राजकीय कॉलोनी एक्सटेंशन एक, जीवन नगर एक्सटेंशन तीन, जीवन नगर एक्सटेंशन चार, पीर कॉलोनी, राजा जैत सिंह एन्क्लेव, दीपावली एन्क्लेव एक्सटेंशन/पंचशील एन्क्लेव, सुंदर कॉलोनी, एकता एन्क्लेव/लीलावती एन्क्लेव, महाराणा प्रताप शिव कॉलोनी, एक्सटेंडेड आबादी गांव एत्मादपुर ( Dheeraj Nagar Extension), एक्सटेंडेड आबादी ग्राम रिवाजपुर, विजय नगर, एक्सटेंडेड आबादी भूपानी पार्ट नौ और नचौली कोथला एक्सटेंशन, READ MORE :Success Story: अच्छी खासी आरमदायक लाखों की नौकरी छोड़ इस युवा ने चुना देश सेवा को एक साथ दो बड़ी परीक्षा पास कर बनी IFS अफसर एक्सटेंडेड आबादी नचौली पार्ट-तीन कृष्णा कॉलोनी, छज्जन नगर ( Mohan Enclave), एक्सटेंडेड आबादी साहूपुरा पार्ट एक, आदर्श नगर पार्ट दो हरि विहार पार्ट दो, एरिया अराउंड नवादा तिगांव पार्ट एक, श्रीराम कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, साईं कॉम्प्लेक्स, लीलावती एन्क्लेव, एक्सटेंडेट आबादी गौंछी पार्ट एक, सूर्या कॉलोनी तीन, वसुंधरा कॉलोनी ( Maharana Pratap Shiv Colony Extension), एक्सटेंडेड आबादी भूपानी पार्ट-10 गणेश कॉलोनी, एक्सटेंडेड आबादी फरीदपुर पार्ट तीन स्वास्तिक एन्क्लेव, न्यू भारत कॉलोनी एक्सटेंशन एक, बालाजी कॉलोनी बरफखाना कॉलोनी और चटर कॉलोनी,

कॉलोनी पहचान संख्या: 

7161, 7161ग, 6494ख, 9155-एक, 6804, 12774, 6794 दो, 4614, 7266, 12576, 12774 तीन, 6822, 6794 तीन, 6818, 4702 एक, 7342, 7334, 7229 एक, 3637, 7229 एक, 7337, 3898, 7233 पांच, 7324, 7267।