Illegal Colonies : 450 वैध कालोनियों की लिस्ट जारी, जानें अपने शहर का नाम
Aug 19, 2023, 18:02 IST
Haryan News : हरियाणा सरकार(Haryana Government)लगातार लोगों को खुश कर रही है। ऐसी ही खुशी अवैध कॉलोनियों वालों को दी है। सरकार की और से 450 वैध की गई कॉलोनियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसे आप देख सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में कौन से जिलों की हैं ये 450 कॉलोनियों। जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ आखिर तक। Dainik Haryana News,450 Legal Colonies List (ब्यूरो): अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए काफी दिनों से लोगों की मांग थी जिस पर अब हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने अमल किया है और 450 कॉलोनियों को वैध कर दिया है। कॉलोनियों में सभी प्रकार की सुविधा सरकार मुहैया कराएगी जैसे, पानी की निकासी, सिवरेज, बिजली, सड़कें और भी बहुत सारी सुविधाएं। वैध कॉलोनियों में पंचकुला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़ और सिरसा को शामिल किया गया है। READ ALSO :Asian U20 And U30 Championships: हरियाणा के बेटे ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल, देश का नाम किया रोशन प्रदेश में 1856 कॉलोनियों को वैध करने का काम चल रहा है। मनोहर लाल का कहना है कि 1100 से ज्यादा कॉलोनियों को हमारी सरकार वैध कर चुकी है। 1856 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जा रहा है। हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने इसके लिए बजट में 500 करोड़ रूपये का आबंटन किया है। साल 2022 तक बहुत से लोगो ने बिक्री समझौते पर साइन किए थे लेकिन इस पर प्रतिबंश लग गया था और अब ऐसे लोग भी रजिस्ट्री करा सकेंगे। सीएम ने चंडीगढ़ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सब बातों की जानकारी दी है कि 450 कॉलोनियों वैध हुई है और 1856 को नियमित किए जाने का काम जारी है। मनोहर लाल का कहना है कि लोगों को 2017 से 2019 तक 685 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। सरकार का कहना है कि अवैध कॉलोनियों में लोगों को घर खरीदने में काफी दिक्कत होती थी इसलिए ही इस कदम को उठाया गया है। सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने के साथ ही नगर निगम के बाहर पड़ी जगह को भी नियमित किया जाएगा। आवासिय जमीन के कलेक्टर रेट 8 और विकसित जमीन के कलेक्टर रेट 5 प्रतिशत होंगे। READ MORE :Nuh Live Update : नूंह हिंसा पर बोले सीएम मनोहर लाल, नूंह हिंसा एक सुनियोजित साजिश