Dainik Haryana News

Income Tax : इनकम टैक्स भरने वाले दें ध्यान, 10 दिन बाद बदल जाएंगे ये नियम

 
Income Tax : इनकम टैक्स भरने वाले दें ध्यान, 10 दिन बाद बदल जाएंगे ये नियम
ITR Filling : अगर बाप भी नौकरी करते हैं तो इनकम टैक्स विभाग(Income Tax Department) की और से आपके लिए बड़ी खुशी की खबर दी जा रही है। सैलरीड क्लास के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News,Rent Free Accommodation(नई दिल्ली):इनकम विभाग ने रेंट फ्री अकोमोडेशन( Rent Free Accommodation) से संबंधित नियमों में बदलाव किया है जिसके बाद रेंट फ्री होम वैल्युएशन करने का नियम बदल जाएगा। यानी अब रेंट फ्री होम में रहने वाले कर्मचारियों को ज्यादा बचत कर सकेंगे और ज्यादा कैश का फायदा उनको मिलेगा। READ ALSO :Pakistan News : बस में आग लगने से 30 लोग जिंदा जले, सिर्फ 40 ही थे यात्री एक सितंबर से नियमों में बदलाव होगा और केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारी को भी आवास प्रदान किया जाएगा। अगर नियोक्ता के स्वामित्व में है तो मूल्यांकन 2011 की जनगणना के अनुसार 40 लाख से ज्यादा लोगों वाले शहर में सैलरी का 10 फीसदी होगा। हालांकि, पहले यह नियम 25 लाख वाली आबादी के लिए था जो अब बदल जाएगा।

क्या होगा नया नियम :

2011 की जनगणना की बात की जाए तो 15 लाख से ज्यादा लेकिन 40 लाख से कम की आबादी वाले शहरों में सैलरी का 7.5 फीसदी जो पहले 10 से 25 लाख वाली आबादी वाले शहरों का था। एकेएम ग्लोबल टैक्स पार्टनर अमित महेश्वरी( AKM Global Tax Partner Amit Maheshwari) का कहना है कि अब कर्मचारी सही सैलरी ले सकेंगे और नियोक्ता से आवास भी ले सकेंगे। नए नियमों के लागू होने से उनको बचत करने में भी आसानी होगी। READ MORE :Viral News : पतंग उड़ाते समय चाइनीज डोर का इस्तेमाल करने वाले सावधान, सरकार ने किया ये ऐलान संशोधन दरों के आधार पर अब उनका कर योग्य आधार कम होगा। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीईओ गौरव मोहन( Gaurav Mohan, CEO, AMRG & Associates) जी का कहना है, इन प्रवधानों में 2011 की जनगणना के आंकड़ों को भी शामिल किया या है और इससे अनुलाभ मूल्य गणना को तर्कसंगत बनाना है। उनका कहना है कि किराया मुक्त आवास का लाभ लेने वाले कर्मियों के कर योग्य वेतन में कमी आएगी और उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।