Dainik Haryana News

Income Tax : टैक्स का नहीं देना होगा एक भी पैसा, आज ही कर लें ये काम

 
Income Tax : टैक्स का नहीं देना होगा एक भी पैसा, आज ही कर लें ये काम
ITR Filling : पीपीएफ एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश करके आप अपने इनकम टैक्स को बचा सकते हैं। इस स्कीम में आप 500 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं। खास बात ये है कि यह एक सरकारी स्कीम है और आपको इसमें किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है।   Dainik Haryana News : Income Tax Filling : कल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है और इनकम टैक्स भी भरना जरूरी है। अगर आप भी इनकम टैक्स को बचाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का दिन आखिरी दिन है उसके बाद आप किसी भी टैक्स को नहीं बचा सकते हैं।   सरकार की और से एक ऐसी स्कीम को चलाया गया है जिसमें निवेश कर आप अपने इनकम टैक्स को बचा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि कौन सी है वो स्कीम जिससे आप इनकम टैक्स को कम कर सकते हैं। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।   READ ALSO : Haryana News: हम सबका घर आपका घर राहुल गांधी जी हम सब आपके साथ हैं

पीपीएफ स्कीम में करें निवेश :

  पीपीएफ एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश करके आप अपने इनकम टैक्स(Income Tax) को बचा सकते हैं। इस स्कीम में आप 500 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं। खास बात ये है कि यह एक सरकारी स्कीम है और आपको इसमें किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है।   READ MORE : Aadhar Card : जानिए, Blue और सामान्य आधार कार्ड में क्या अंतर होता है इसकी मैच्योरिटी 15 सालों की है और आपको सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज भी मिलता है। 15 सालों के बाद आपको तगड़ा रिटर्न मिलेगा और आपका टैक्स भी बच जाएगा। 80 सी की धारा के अनुसार पीपीएफ अकाउंट(PPF Account) तीन गुना आपको टैक्स का लाभ देता है। इसलिए अगर आप इनकम टैक्स को बचाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।