Income Tax Raid: दीवारों में छिपे मिले करोड़ों रुपये, रेड के दौरान आया सच सामने
Apr 7, 2023, 21:30 IST
Haryana News: आपने अजय देवगन की रेड फिल्म तो देखी ही होगी। जोकि एक सत्य घटना पर आधारित है। ऐसी ही रेड हरियाणा के फरीदाबाद( Faridabad)में की गई। अजय देवगन की रेड फिल्म(A jay Devgan Raid Movie)में आईटी विभाग ( IT Department)नें की थी। हरियाणा के फरीदाबाद में रेड जीएसटी विभाग नें की। Dainik Haryana News:Faridabad Update:कल देर रात जीएसटी (GST) विभाग नें शक के आधार पर फरीदाबाद सेक्टर 9 में रहने वाले एक उद्योगपति के घर छापामारी की। उद्योगपति पर आरोप था कि वो बिना जीएसटी(GST) फाइल किए कारोबार कर रहा है। उद्योगपति की सेक्टर 6 में हैंड टूल्स(Hand Tools) बनाने की फैक्ट्री है। सुचना मिलने पर जीएसटी विभाग नें उसके घर छापामारी की। Read Also: 7th Pay Commission के नियमों में बड़ा बदलाव! चेक करें ताजा अपडेट छापामारी के दौरान उद्योगपति के घर से 3 करोड़ रूपये कैश बरामद किया गया। उद्योगपति नें कैश दिवारों में जगह बनाकर छुपाया था। जीएसटी (GST)नें मामला इन्कम टैक्स(Income Tax )विभाग को सोंप दिया। वहीं हरियाणा के नूंह जिले से एक और चर्चित घटना सामने आई। जहां एक पशु व्यापारी के घर इन्कम टैक्स (Income Tax )नें रेड की। व्यापारी के घर रेड 2 दिन तक चली। Read Also: LIC की धाकड स्कीम, एक बार निवेश से हर महीने मिलेगी 50 हजार रूपये पैशन जिसमें व्यापारी के घर से करोड़ों रूपये कैश तथा सोने चांदी के गहने भी बरामद किए गए। व्यापारी के और भी कारोबार होने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी तक इसके बारे में पूर्ण जानकारी को गुप्त रखा गया है, इनकम टैक्स (Income Tax ) विभाग की और से लगातार छापामारी की जा रही है।