Dainik Haryana News

Income Tax Raid : इनकम टैक्स ने बैंकों पर मारी रेड, करोड़ों रुपये की हेराफेरी

 
Income Tax Raid : इनकम टैक्स ने बैंकों पर मारी रेड, करोड़ों रुपये की हेराफेरी
Income Tax Raid : हाल ही में सुचना मिल रही है कि इनकम टैक्स विभाग ( income tax department)ने कर्नाटक के कुछ सहकारी बैंकों पर रेड की है जिसके बाद एक हजार करोड रूपये का फर्जी खर्च और कथित अनियमितताओ को पाया गया है। Dainik Haryana News : Income Tax Raid (ब्यूरो) :  दोस्तों इनकम टैक्स विभाग( income tax department) की और से बैंको पर रेड मारी गई है। जिसके चलते बैंकों में करोड़ों रुपए का घोटाला पाया गया है। आईए खबर में आपको देते हैं पूरी जानकारी। इनकम टैक्स विभाग टैक्स( income tax department) लेता है। देश में जो भी इनकम टैक्स नहीं दे रहा है या कोई गड़बड कर रहा है तो उस पर छापा मारती है और जुर्माना लगाती है। READ ALSO : Employes News : कर्मचारियों के खाते में आएंगे 1.20 लाख रूपये! सरकार ने दी बड़ी सौगात हाल ही में सुचना मिल रही है कि इनकम टैक्स विभाग ( income tax department)ने कर्नाटक के कुछ सहकारी बैंकों पर रेड की है जिसके बाद एक हजार करोड रूपये का फर्जी खर्च और कथित अनियमितताओ को पाया गया है। CBDT की और से जानकारी मिली के अगले महीने कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव हैं जिसके चलते बैंक टैक्स से बचने के लिए पैसा व्यवसाय कर रही कंपनियों को कम ब्याज दरों पर यहा वहां करेंगे। READ MORE : Jio Cinema : जियोसिनेमा की “जीतो धन धना धन” प्रतियोगिता में 4 दर्शकों ने जीती कार विभाग को शक हुआ रेड मारी और शक सही निकला। सीबीडीटी(CBDT ) की जांच के दौरान इनसे 33 करोड रूपए का केश और दो करोड रूपए के गहने जब्त किए गए हैं। विभाग की जांच से पता चला है कि सहकारी बैंक( Cooperative bank) व्यापारिक संस्थान द्वारा काल्पनिक संस्था के नाम पर जारी किए गए चेक को भुनाने के लिए शामिल थे। सबसे बड़ी बात इनमें केवाईसी के नियमों का कहीं भी पालन नहीं किया गया है।