Dainik Haryana News

IND VS AUS 3rd Odi: तीसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार

 
IND VS AUS 3rd Odi: तीसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार
Cricket News: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी। जिसको टीम इंडिया ने 2-1 से जीता था।   Dainik Haryana News: Third Odi: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को तीन वनडे मैचों की शुरुआत हुई थी सीरीज का पहला मैच भारत ने तथा दूसरा मैच आस्ट्रेलिया नें जीता था। आज 22 मार्च को सीरीज के निर्णायक मैच की शुरुआत 1.30 PM को हुई।   जिसके बाद आस्ट्रेलिया नें टास जीतकर पहले बल्लेबाज करने का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने पहली विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। जिसके बाद आस्ट्रेलिया टीम जल्दी से विकेट गंवाने लगी। आस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 रन का लक्ष्य रखा।   Read Also: PAN Card धाकर आज ही कर लें ये काम, वरना लग सकता है 10 हजार रूपये का जुर्माना! भारतीय गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट हार्दिक पांड्या तथा कुलदीप यादव नें 3-3 विकेट लिए तथा अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। 269 रन का पिछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल नें पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की।   इसके बाद विराट कोहली और के एल राहुल ने पारी को संभालते हुए हुए, पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद के एल राहुल मिशेल स्टार्क के ओवर मे एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद अगले ओवर में एडम जांपा को छक्का मारने की कोशिश में कैच आउट हो गए।   Read Also: Most Dangerous wrestler In The World: दुनिया का एक ऐसा खूंखार रेशलर, जिसे एक भारतीय नें हराया था   इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल रन आउट हो गए। भारत की और से विराट कोहली नें सर्वाधिक 54 रन बनाए। गेंदबाजों की तो एडम जांपा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए तथा सीन एबाट ने 1 विकेट लिया। आस्ट्रेलिया ने ये मैच 22 रन से अपने नाम किया।आस्ट्रेलिया नें सीरीज 2-1 से अपने नाम की।  

तीसरे वनडे के लिए दोनों की पलेइंग 11

  टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, के एल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी, कुलदीप यादव, सुर्य कुमार यादव.   टीम आस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ(कप्तान), अलेक्स कैरी, मार्कस स्टायनिस, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, एडम जांपा, मार्कस लैबुछन, मिचेल मार्स, ट्रेविस हैड, सीन एबाट,