IND vs AUS Live: आज फिर शुरू होने जा रहा घमाशान इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच
Nov 23, 2023, 14:23 IST
India vs Australia T20 Match: हार के बाद टीम इंडिया परेशानी में जरूर दिखाई दी थी, लेकिन पुरा देश टीम इंडिया के साथ है और वो टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकालने का काम करेगा। Dainik Haryana News: Ind vs Aus First T20(ब्यूरो): हम सब भारतीयों को अपनी टीम पर गर्व है। 10 मैचों में वो दिग्गजों को हराकर ही फाइनल तक पहुंची थी। एक दिन बुरा होने से टीम की काबिलियत पर शक करने का हमें कोई हक नहीं। आज टीम इंडिया के मौका है अपने दुख को हल्का करने का, ऐसे5 मौके मिलने वाले हैं। विश्व कप का फाइनल कई कारणों से विवादों के बीच घिरा हुआ है। Read Also: Tiger 3 Box office Collection Day 11: टाइगर 3 ने 11 वें दिन की कमाई में करी वापसी, छापे इतने नोट रोहित शर्मा को वो कैच जो था ही नहीं, लाबूसेन का वो विकेट जो आउट होने पर भी नाट आउट दिया गया और भी बहुत से काम से कारण हैं जो धिरे धिरे करके सामने आ रहे हैं। टीम इंडिया के लिए हार का गम बर्दाशत करना बहुत मुश्किल था जिसके बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होंसला दिया। एक पीएम का ऐसे खिलाड़ियों के पास जाकर उनको होंसला देना काबिले तारीफ है। आज शाम 7 बजे से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है(IND vs AUS Live)। हार्दिक पांडया की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान सूर्य कुमार यादव को दी गई है। Read Also: Haryana News : हरियाणा के इस जिले से दौड़ेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन, चेक करें अपने शहर का नाम इस बार सूर्य को चमकना होगा। कांगारूयों को पछाड़न की बारी आई है। अगले साल विश्व कप टी20 भी होने वाला है। इस बार टी20 विश्व कप अमेरिका में होने वाला है। आज शाम 7 बजे 5 मैचों की टी 20 सीरीज कर पहला मैच खेला जाएगा।