IND vs ENG Live Score: भारत की खराब शुरूआत, जीत का लिए चाहिए दमदार गेंदबाजी
Oct 29, 2023, 17:59 IST
India vs England Live: भारत पहली बार इतनी मुश्किल में दिखा है। शुरूआत कुछ खास नहीं रही और शुभमन गिल अपना विकेट जल्दी ही देकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली भी थोड़ी जलबाजी में दिखे और 9 गेंद खेलने के बाद 0 पर अपना विकेट गंवाकर चलते बने(IND vs ENG Live Score)। Dainik Haryana News: IND vs ENG World Cup 2023(ब्यूरो): इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर। इनको कोई फर्क ही नहीं पड़ता की टीम किस स्थिति में हैं, अपना वही घीसा पिटा शाट मारकर हर बार आऊट होते हैं। हार्दिक पांड्या के आने के बाद इनकी टीम में जगह ही नहीं बनती। इसके बाद के एल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन के एल राहुल हिट लगाने के चक्कर में आऊट हो गए। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा भी छक्का लगाने के चक्कर में चलते बने। सूर्यकुमार यादव जिनको इस बार दुसरा मौका मिला है। पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ रन आऊट हुए थे। इस बार सूर्या ने अच्छी शुरूआत की और कुछ हद तक टीम को संकट से उभारा है। Read Also: Haryana सरकार ने 9 सालों में दी युवाओं को एक लाख से भी अधिक नौकरियां