Dainik Haryana News

IND vs NED :टीम इंडिया रखना चाहेगी अपना जीत का सफर जारी

 
IND vs NED :टीम इंडिया रखना चाहेगी अपना जीत का सफर जारी
IND vs NED Live MAtch: आज भारत और नीदरलैंड के बीच अंतिम मुकाबला बचता है। इसके बाद सेमीफाइनल की शुरूआत होगी। 4 टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा और 16 नवंबर को साऊथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच दुसरा मुकाबला खेला जाएगा। 19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा। Dainik Haryana News: India vs Nedarland Live Score(चंडीगढ़): आज भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला ठीक 2 बजे शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के चाहने वालों को रोहित शर्मा के दौहरे शतक का इंतजार है और विराट कोहली के 50 वें शतक का। इस विश्व कप में बहुत से रिकार्ड बने हैं और टूटे हैं। बहुत कुछ घटा है इस विश्व कप में। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया, विराट कोहली ने सचिन के शतकों के रिकार्ड की बराबरी करी। Read Also: ENG vs PAK Highlight: इंग्लैंड ने जीत के साथ ली विदाई, तो पाकिस्तान को मिला ये तोहफा अफगानिस्तान ने जबरदस्त खेल दिखाया, नीदरलैंड ने पहले ही विश्व कप में अच्छा खेल दिखाया। आस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अपना ही रिकार्ड तोड़ा ज्यादा रन चैस करने का। पाकिस्तान ने अब तक के विश्व कप में सबसे बड़ा टोटल चैस किया। जसप्रित बुमराह ने सबसे ज्यादा डाट गेंद फैंकी और भी कई रिकार्ड इस विश्व कप में बने। विश्व कप 2023 बड़ा ही रोमांचक रहा है। आज के मुकाबले के बाद 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल बचता है जोकी, 15,16 और 19 को खेले जाने हैं। सारी टीमों को एक दुसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जोकी जबरदस्त था। टीम इंडिया अब तक अच्छा खेली है, लेकिन न्यूजीलैंड ने खासा परेशान किया है, Read Also: Today Tomato Price : इतिहास में पहली बार इतने भाव में बिक रहा टमाटर इसलिए सेमीफाइनल मुकाबला इतना आसान रहने वाला नहीं है। इस बार टीम इंडिया से सभी को विश्व कप उठाने की उम्मीद है। भारत और नीदरलैंड के बीच लाइव मुकाबला देखने के लिए जुड़ जाइए ठीक 2 बजे।