IND VS NZ : सीरीज जितने के लिए कप्तान हार्दिक पांडया को करने होंगे बस ये 3 काम, जीत की राह होगी पक्की!
Feb 1, 2023, 09:50 IST
Dainik Haryana News : India vs New Zealand 3rd T20 Today : इंडिया और न्यूजीलैंड के साथ चल रही सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें सीरीज को जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी, आज खेले जाने वाले मैच में यदि कप्तान पांडया ये 3 काम कर दें, तो टीम की जीत पक्की हो सकती है. आइऐ जानें कौनसे है, वो 3 काम. 1. फील्डिंग में करना होगा सुधार Read Also : Train Cancel List Today : कोहरे की वजह से 400 ट्रेनें रद्द, चेक करें लिस्ट पिछले कुछ मैचों में टीम की फील्डिंग अच्छी नही रही , जिसके चलते कई मौके गवाये। टीम को इसमें सुधार लाना होगा. इस सीरीज में पांडया की कप्तानी पर सवाल उठाऐ जा रहे हैं। पिछले मैच में चहल से सीर्फ 2 ओपर कराने को लेकर काफी चर्चा में है. 2. यह खिलाड़ी हो सकता है, बाहर Read Also : Team India : टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी खेलेगा अब दूसरे देश की टीम में तीसरे मैच में तेज गेंदबाज शिवम मावी को बाहर बैठना पड सकता है। क्योंकि खेले गए 2 मैचों में मावी का प्रदर्शन अच्छा नही रहा, पहले मैच में 2 ओवर में 19 रन तथा दूसरे टी20 में 1 ओवर में 11 रन देकर मंहगे साबित हुए हैं। इसलिए मावी की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. 3. टाप ऑर्डर रहा पूरी तरह से फ्लाप न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले 2 टी20 मैचों में इंडिया का टाप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लाप रहा है, ईशान किशन(Ishan Kishan), गिल,(Shubman Gill) तथा राहुल त्रिपाठी टीम को अच्छी शुरूवात दिलाने में नाकाम रहे. इसलिए तीसरे टी20 में टाप ऑर्डर