Ind vs NZ: टीम इंडिया में इस दिग्गज आलराउंडर की वापसी से घबराया न्यूजीलैंड
Nov 15, 2023, 10:25 IST
World Cup 2023 Semi Final: आज खेला जाना है विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड,जबरदस्त ये रहने वाला है मुकाबला। क्या एक बार फिर से न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहेगा यां फिर भारत उसे रोंध आगे बढ़ जाएगा। मुकाबला टक्कर का होने वाला है। दोनों ही टीमें दिग्गजों से भरी पड़ी है और अच्छी फार्म में भी चल रही हैं। Dainik Haryana News: Today Ind vs NZ Semi Final(चंडीगढ़): भारत और न्यूजीलैंड के जिस सेमीफाइनल का इंतजार सभी को था वो खत्म हो चला। आज मुकाबला ठिक 2 बजे लाइव देखने को मिलने वाला है। न्यूजीलैंड टीम में मैट हैनरी चोट के चलते बाहर हुए हैं तो टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टखने की चोट के चलते बाहर हैं। न्यूजीलैंड में टीम साऊदी की वापसी हुई है तो टीम इंडिया में सूर्य कुमार यादव की। दोनों ही टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं और वानखेडे में होने वाली हैं आमने सामने। Read Also: Government Yojana : इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, एक करोड़ रूपये का मिलेगा रिटर्न