Dainik Haryana News

Ind vs NZ live: विराट ने जड़ा 50 वां शतक टीम ने खड़ा किया रनों का पहाड़

 
Ind vs NZ live: विराट ने जड़ा 50 वां शतक टीम ने खड़ा किया रनों का पहाड़
India vs New Zeland Semi Final Live: सेमीफाइनल में टास जीता था कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। रोहित का ये फैसला गलत साबित नहीं हुआ और टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए ये लक्ष्य इतना आसान रहने वाला नहीं है। Dainik Haryana News: Ind vs NZ live Score(ब्यूरो): शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और रोहित शर्मा ने जो खेल दिखाया 27 गेंदों पर 47 रन ठोक डाले। इसके बाद विराट कोहली(Virat kohli) और शुभमन गिल ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। शुभमन गिल 79 रन पर थोड़े अनफिट होने की वजह से बाहर चले गए। इसके बाद आए श्रेयस अय्यर ने भी जबरदस्त खेल दिखाते हुए चौके छक्को की बारिश करदी । अय्यर ने 105 रन बनाए। विराट कोहली के तो कहने ही क्या हैं, 50 वां शतक जडकर अपने ही आइडल सचिन तेंदुलकर के 49 शतका का रिकार्ड तोड़ा। Read Also; Grammy Award : भारत में सबसे पहले किसे मिला था ग्रैमी अवॉर्ड? विराट ने 127 रन बनाए। रोहित शर्मा के आऊट होने के बाद इंडिया ने न्यूजीलैंड को विकेट के लिए तरसाया है। दुसरा विकेट न्यूजीलैंड को 44 वें ओवर में विराट कोहली का विकेट मिला। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के आज 2 रिकार्ड तोड़े। एक रिकार्ड वन-डे इंटरनेशनल में 49 शतकों का और दुसरा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का। दुसरी और श्रेयस अय्यर जिनको बाहर निकालने की नौबत आन पड़ी थी, लेकिन मौके मिले और अय्यर ने मार-मार के सामने वाली टीम के गेंदबाजों की चमड़ी उधेड़े दी। न्यूजीलैंड की और से टीम साऊदी ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए। आज भारत की और से आपको 3 शतक देखने को मिल सकते थे अगर शुभमन गिल को करेंप नहीं आता तो। Read Also: Viral News : इस देश में जेल में किताबे पढ़ने कम हो जाती है सजा, जानें कौन सा है वो देश मुबई का ये वानखेडे का मैदान टीम इंडिया को बहुत रास आता है। 2011 के विश्व कप में भी टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को यंही पर मात दी थी। एक बार फिर टीम इंडिया के पास मौका। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा है।