Ind vs Sa 3rd Odi Highlight: भारत ने अपने नाम की वन-डे सीरीज, दिखा संजू सैमसन का जलवा
Dec 22, 2023, 10:35 IST
Ind vs Sa 3rd odi Full Match: कमाल का रहा कल का मैच। टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज की अपने नाम। इससे पहले दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। मैच बड़ा ही जबरदस्त रहा। जहां एक समय लग रहा था साऊथ अफ्रीका आसानी से जीत की और बढ़ रही है तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। Dainik Haryana News: India vs South Africa 3rd One-Day(चंडीगढ़): टास जीता था साऊथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारकर ने और पहले गेंदबाजी को चुना। साऊथ अफ्रीका की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली और भारत ने जल्दी ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान के एल राहुल जल्दी आऊट हो गए। इसके बाद आई 100 रनों की साझेदारी संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच। तिलक वर्मा ने 52 रन बनाए और अपनी पहली अर्धशतक बनाई तो दुसरी और संजू सैमसन (Sanju Samson)ने अपना पहला शतक जड़ दिया। बाद में आकर रिंकु सिंह ने 27 गेदों में 38 रन लगाकर टीम के स्कोर को 296 तक पहुंचा दिया। इसके बाद रनों का पिछा करने उतरी अफ्रीका टीम की शुरूआत ठीक ठाक रही और अर्शदीप अर्शदीप सिंह ने रीजा हैनरिकस को चलता किया। Read Also: December Rashifal : 31 दिसंबर को ये 3 राशि हो जाएगी माला-माल, जाने ले आपना राशिफल इसके बाद राशी वन डर डूसेन को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर टीम की वापसी करवाई। एडन मारकर और टी डी जार्जी के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। जब ये साझेदारी जम रही थी तो वाशिंगटन सुंदर ने मारकरम को आउट कर फिर से टीम की वापसी करवाई, फिर जल्दी ही 81 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जार्जी को अर्शदीप सिंह ने एलबीडब्ल्यू आऊट कर वापसी का डंका बजा दिया। Ind vs Sa 3rd Odi Highlight,इसके बाद साऊथ अफ्रीका के आने वाले बल्लेबाज हैनरी कलाशन और डेविड मिलर कुछ खास नहीं कर पाए। पुरी की पुरी साऊथ अफ्रीका टीम 218 रन पर सिमट गई। भारत ने सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच को 78 रनों से जीत लिया। भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। Read Also: Indian Army : मोड़ पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर की फायरिंग, 4 जवान शहीद जब पिछले बार कप्तान के एल राहुल अपनी टीम को लेकर साऊथ अफ्रीका आए थे तो सीरीज गंवाई थी, लेकिन इस बार युवा टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। संजू सैमसन (Sanju Samson)मैन आफ दा मैच चुने गए अपने शानदार शतक के लिए। अर्शदीप सिंह, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो अक्षर पटेल और मुकेश ने भी 1-1 विकेट झटके। जब रहा टीम इंडिया का सफर अब 27 दिसंबर को बारी है टेस्ट सीरीज की।