Dainik Haryana News

Ind vs Sa 3rd odi Live: टीम इंडिया में दो बदलाव, संजू नें सभाली पारी

 
Ind vs Sa 3rd odi Live: टीम इंडिया में दो बदलाव, संजू नें सभाली पारी
India vs South Africa Live Match:आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीत साउथ अफ्रीका ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया में आज दो बदलाव देखने को मिले को मिले हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आज रजत पाटीदर को मौका मिला है। रजत ने आज टीम इंडिया की और से पारी की शुरूआत की और अपने डेबयू मैच में 22 रन बनाए। Dainik Haryana News: Ind vs Sa Live Today(ब्यूरो): आज साई सुदर्शन कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन ही बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने टीम को संभालते हुए अच्छी पारी खेल रहे हैं। उनका साथा देने के लिए कप्तान के एल राहुल साथ में टीके हैं। साउथ अफ्रीका के पिछले मैच के हिरो रहे तेज गेंदबाज नांद्ररे वर्गर ने आज भी टीम को जल्दी विकेट निकालकर दिया। दुसरी और हैनरिकस ने सुदर्शन का विकेट जल्दी ही निकाल लिया। Read Also: Top 10 Hyundai Car : हुंडई की ऐसी 10 कारें जों नहीं बिकती भारत में, जानें वजह टीम इंडिया की और से संजू सैमसन और के एल राहुल ने अच्छी साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़या। के एल राहुल 21 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। अब टीम इंडिया की अच्छी शुरूआत मिल चुकी है। एक बड़े स्कोर की उम्मीद है। संजू सैमसन 53नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका साथ दे रहें है 15 रन बनाकर तिलक वर्मा। बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका साथ दे रहे हैं तिलक वर्मा। Ind vs Sa 3rd odi Live,तिलक वर्मा पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और अच्छी शुरूआत मिलने के बाद संजू सैमसन भी अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए थे। आज संजू सैमसन ने वापसी कर शानदार फिप्टी जडते हुए दिखा दिया की अगर उनको मौका दिया जाए तो वो मुश्किल समय में टीम को संभाल सकते हैं। Read Also: Sofia Ansari : सोफिया अंसारी ने दिखाया अपना टैटू दुसरे मैच में जल्दी आऊट होने के बाद संजू सैमसन को लेकर बहुत कमेंट किए जा रहे थे, लेकिन आज संजू सैमसन ने अपने खेल से सभी का मुंह बंद कर दिया। टीम इंडिया का स्कोर30 ओवर में 133 पर 3 विकेट है। 20 ओवर का खेल अभी रहता है और टीम इंडिया ने आज वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप की जगह लेकर बल्लेबाजी में गहराई बनाई है।