Ind vs Sa 3rd T20 Live: कुछ ही देर में देखने को मिलने वाला है लाइव एक्शन इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच
Dec 14, 2023, 19:02 IST
Ind vs Sa Live: तीनों ही फार्मेट खेलन के लिए साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया अब 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है। सारीज के 2 मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैच में बारिश देखने को मिली है। Dainik Haryana News: India vs South Africa Live(चंडीगढ़): पहला मैच तो हुआ ही नहीं और दुसरे मैच में भी कुछ खेल देखने को नही मिला। पहली पारी के बाद जब साउथ अफ्रीका की पारी बारिश के बाद आती है तो ऐसा लग रहा थ कि तालाब में मैच खेला जा रहा हो और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तैरने का मजा ले रहे हों। Ind vs Sa 3rd T20 Live,टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल हो रही थी। साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी करना उतना ही आसान हो रहा था। साउथ अफ्रीका ने दुसरे टी 20 को बड़ी ही आसानी से जीत लिया। Read Also: Haryana Latest News : हरियाणा सरकार LPG गैस सिलेंडर पर दे रही इतने रूपये की सब्सिडी, आज ही भरा लें एलपीजी सिलेंडर अब साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से बढ़त ले चुकी है। आज सारीज का अंतिम मैच खेला जाना है। मैच कुछ देर बाद 8.30 मिनट पर शुरू होने वाला है। टीम इंडिया में देखने को मिलने वाले हैं बदलाव आज टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आज 3 से 4 खिलाड़ी टीम इंडिया में बदले जा सकते हैं। इनमें से जीतेश शर्मा समेत कई और खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ सकता है। आज के मैच में श्रैयस अय्यर, रवि बिश्नोई, ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है। आज के मैच मे मजा आने वाला है। Read Also: Vaastu Shaastra: अगले साल पास भी नहीं आएगी परेशानियां, बस करना होगा ये काम! अगर बारिश दस्तक नहीं देती तो आज का मैच कांटे का रहने वाला है।कुछ ही देर में देखने को मिलने वाला है लाइव एक्शन इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच