Ind vs SA Highlight: बारिश ने फिर से किया मैच खराब, भारत को मिली हार
Dec 13, 2023, 11:01 IST
Ind vs Sa 2nd T20 Highlight: कल भारत और दक्षिण अफ्रीका(Ind vs SA Highlight)के बीच दुसरा टी 20 मुकाबला खेला गया जिसे अफ्रीका ने जीत लिया। 3 मैचों की सीरीज में पहला मैच तो बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दुसरे मैच में भी बारिश ने दखल डाली और मैच का रोमांच ही जाता रहा। जहां पहली पारी में गेंदबाजों को मदद् मिल रही थी तो बारिश के बाद दुसरी पारी में गेंदबाज बेबस से दिखे। Dainik Haryana News: India vs South Africa 2nd T20 Highlight(चंडीगढ़): कल के मैच में टास जीता था साऊथ अफ्रीका ने और बारिश को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत के दोनों ही ओपनर बिना खाता खोले ही चलते बने। इसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने और तिलक वर्मा ने चार्ज संभालते हुए टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई, कप्तान का अर्ध शतक और तिलक के 29 ने टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद आए रिंकु सिंह (Rinku Singh)और 68 रनों की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 19.3 ओवर में 180 तक पहुंचा दिया। इसके बाद आई बारिश और फिर आया DLS मैथड। साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में बनाने थे 152 रन। Read Also: Urfi Javed New Dress : उर्फी जावेद की नई ड्रस ने मजाया बवाल, देखें नई ड्रेस की तस्वीर ये काम इतना आसान रहने वाला नहीं था, लेकिन बारिश के बाद पिच में जो मदद् गेंदबाजों के लिए थी वो पुरी तरह से खत्म हो चुकी थी। गेंद हाथ से साबून की टिकीया की तरह फिसल रही थी जिससे गेंद अपने टिपपे पर नहीं गिर रही थी। इसी का फायदा साऊथ अफ्रीका को मिला। मैदान पर इतना पानी था कि फील्डर डाइव करते वक्त पानी के फवारे उड़ा रहा था तो गेंदबाजों की क्या गलती । टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी इससे काफी नाराज दिखे। साउथ अफ्रीका ने 14 ओवर में आसानी से इस मैच को जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की और से मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले। Read Also: Pashmina Shawl : पश्मीना शॉल बनाने के लिए इस बकरी से ली जाती है ऊन अर्शदीप सिंह 2 ओवर में 38 रन देकर सबसे महंगे साबित हुए, लेकिन इसमें गेंदबाजों की कोई गलती नहीं गेंद बहुत ज्यादा गिली होने की वजह से हाथ से फिसल रही थी। अब तक दोनों ही मैच का मजा बारिश ने खराब किया है। तीसरा मैच कल 14 दिसंबर को ठीक 7 बजे से लाइव देखने को मिलने वाला है।