Dainik Haryana News

Ind vs Sa Live: के एल राहुल राहुल की शतकीय पारी से टीम इंडिया सम्मान स्कोर पर

 
Ind vs Sa Live: के एल राहुल राहुल की शतकीय पारी से टीम इंडिया सम्मान स्कोर पर
Ind vs Sa 1st test Live: भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। जहां बारिश के चलते 30 ओवर का खेल पहले दिन नहीं हो पाया था। भारत की शुरुआत खराब रही थी और विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कुछ हद तक पारी को संभाला। लेकिन के एल राहुल ने कमाल कर दिखाया और शतक जड़ दिया,जिसकी बदौलत टीम इंडिया सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच पाई। Dainik Haryana News: First Test Sa vs Ind Live(चंडीगढ़): टास जीता था साऊथ अफ्रीका ने और पहले बल्लेबाजी का करने का मौका दिया था भारत को। पहले से ही पता था के पिच में नमी के चलते बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं रहने वाला और वही देखने को मिला। साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने आते ही कमाल कर दिखाया। भारत की और से सभी जल्दी-जल्दी चलते बने, लेकिन एक बल्लेबाज ने दिखा दिया की विपरित परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है। Read Also: Business Success Story : ये है यूपी के 149वें सबसे अमीर आदमी, जिन्होंने कपड़े धोकर खड़ी की 12000 करोड़ की कंपनी शानदार फाम से गुजर रहे के एल राहुल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली। दुसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले 2 विकेट भारत के पास बची थी। केएल राहुल ने शतक जमाया। दुसरे दिन भारत ने 8 ओवर में 37 रन जोड़े और 2 विकेट गंवाए। भारत कुछ और रनों की उम्मीद कर रहा था, लेकिन बड़ा शाट लगाने के चक्कर में के एल राहुल(KL Rahul) नांद्रे वर्गर की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। भारत ने बनाए पहली पारी में 245 रन। Read Also: IAS Success Story : बिना किसी कोचिंग के महज 22 साल की उम्र में बनी IAS अफसर जहां एक समय लग रहा था भारत 150 तक सीमट जाएगा। पुंछले बल्लेबाजों ने के एल राहुल के साथ मिलकर स्कोर 245 पहुंचा दिया।