Dainik Haryana News

Ind vs WI 3rd Odi live: वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच टीम इंडिया में इस धुरंधर की वापसी

 
Ind vs WI 3rd Odi live: वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच टीम इंडिया में इस धुरंधर की वापसी
India Vs West Indies 3rd One Day: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जहां पहले मैच में वेस्टइंडीज 114 पर आल आउट हो गई थी तो दुसरे मैच में टीम इंडिया 182 रन ही बना पाई थी। दोनों ही टीमें तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। Dainik Haryana News: Ind Vs WI Live Match(ब्यूरो): टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में कुछ अलग ही करता दिखा है। पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने ही नहीं आए तो दुसरे मैच में दोनों को आराम दिया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की एक युवा टीम दिखाई दी। लेकिन पहले दो मैचों में भारत का ये वर्ड कप के लिए किया गया एक्सपेरिमेंट फैल रहा। गेंदबाजी दोनों ही मैचों में ठीक रही जबकी बल्लेबाजी पुरी तरह से फ्लाप रही। भारत की ये युवा टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामने बिखरते दिखाई दिए। जिसके बाद से बहुत से लोगों का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को हर एक मैच खेलना चाहिए यही टीम इंडिया को वर्ड कप जीता सकते हैं। Read Also: MGNREGA में काम करने वालों के लिए ताजा अपडेट जारी, काम करने वाले जरूर देखें तो कुछ का कहना है कि टीमा इंडिया अपने युवा बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आजमा रही है और यह बिल्कुल सही है। टीमा इंडिया 3 भागों में बंट चुकी है। टेस्ट के लिए अलग टीम, वनडे में अलग टीम, टी20 के लिए अलग टीम। टीम इंडिया में कई खिलाड़ीयों की अभी वापसी होनी बाकी है। जो लंबे समय से चोट के चलते बाहर बैठे हुए हैं। इनमें तेज गेंदबाज जसपरित बुमराह, विकेट कीपर बल्लेबाज ॠषभ पंत और श्रेयस अय्यर। भारत के लिए मीडल आर्डर एक समस्या बना हुआ है। जिसके चलते टीम इंडिया वर्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने हर एक गेंदबाज और बल्लेबाज को आजमाती दिख रही है। आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच शाम 8 बजे खेला जाएगा। Read Also: Weather Update :  उमस और गर्मी के लिए हो जाओ तैयार, अब इतने दिनों तक नहीं होगी बारिश टीम इंडिया में इस बार भी आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ॠतुराज गायकवाड़ अपको इस मैच में अपना डेवयू करते दिख सकते हैं। वेस्टइंडीज प्रेमियों के लिए बुरी खबर है पहली बार वेस्टइंडीज टीम वर्ड कप के लिए क्वालीफायर नही कर पाई और खेलती नहीं दिखने वाली। लेकिन वर्ड कप नजदीक है इसलिए टीम इंडिया अपने सभी हथियारों को चलाकर देखने का प्रयास करती नजर आई है। आज सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच है। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे।