Dainik Haryana News

Ind vs WI 3rd T20 2023: चमका सूर्या लगा तिलक भारत की सीरीज में वापसी

 
Ind vs WI 3rd T20 2023: चमका सूर्या लगा तिलक भारत की सीरीज में वापसी
Cricket News: कल खेला गया भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का 3rd T2o मैच। वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की और से शुरूआत अच्छी रही। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। वेस्टइंडीज की और से ब्रेंडन किंग 42 और रोमन पावेल ने 40 रन बनाए। Dainik Haryana News: India vs West Indies T20 Match(ब्यूरो): भारत की और से 5 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए। 3 विकेट कुलदीपक यादव के नाम रहे तो 1-1 विकेट यजुर्वेद चहल और अक्षर पटेल लिए। टीम इंडिया के लिए इस मैच में करो यां मरो की स्थिति बनी हुई थी। टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहे के लिए इस मैच को जीतना बेहद ही जरूरी था। और वो भारत ने कर दिखाया। भारत के एक सूर्य कुमार यादव का बला ऐसा बोला के मैच को एक तरफा ही कर दिया। 160 रनों का पिछा करने भारत की सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अपना डेवयू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल की जोड़ी क्रीज पर उतरी। ये जोड़ी जीतनी जल्दी क्रीज पर आई उससे जल्दी वापस पैवेलियन लौट गई। Read Also: 36 किलोमीटर तैरकर गई महिला, वर्ली सी लिंक से Gateway of India तक किया सफर पहले ही ओवर मे 1 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल और फिर 6 रन बनाकर शुभमन गिल आउट हो गए। अब मैदान पर उतरी इंडिया की धमाकेदार जोड़ी जिसने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के पसीने छुड़वा दिए। मिस्टर 360° कहे जाने वाले सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी। दोनों नें ही गेंद को कभी हवाई यात्रा करवाई तो कभी जमीन से लुढ़काई, लेकिन दोनों ही बार नतीजा चौका यां छक्क ही था। सूर्य कुमार यादव 44 गेंदों में 83 रन बनाकर 13 वे ओवर में आउट हुए। तब तक वो अपना काम कर चुके थे। पहले 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत का तीसरा विकेट 121 रन पर गिरा। भारत को जीत के लिए 44 गेंदों में 40 रनों की दरकार रह गई थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक ने टीम को जीत दिला दी। Read Also: DA Hike : आखिर 4 प्रतिशत की जगह 3 प्रतिशत क्यों बढ़ाया गया डीए, क्या है इसके पीछे का कारण भारत ने ये मैच 7 विकेट और 13 गेंदों के रहते अपने नाम कर लिया। रोमन पावेल की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को सीरीज में वापसी करवाते हुए पहला मैच जीत लिया। तिलक वर्मा 49* और कप्तान हार्दिक पांड्या 20* रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की और से अलजारी जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई और ना कोई विकेट अपने नाम कर पाए। 5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे चल रही है। आगे आने वाले दोनों ही मैच बड़े ही जबरदस्त रहने वाले हैं।