Ind vs WI: दूसरे टेस्ट मैच में दिखाई दे सकती है वेस्टइंडीज की अलग प्लेइंग 11
Jul 20, 2023, 10:39 IST
Ind vs WI Second Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। जोकि एक तरफा रहा। दर्शको को इस मैच को देखने में कोई आनंद की प्राप्ति नहीं हुई। ऐसा लग रहा था मानो वेस्टइंडीज टी20 मैच खेल रही हो। Dainik Haryana News: #Cricket News(ब्यूरो): पहली पारी में 150 पर आल आउट हो गई थी और दूसरी पारी में 130 रन ही बना पाई। टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाली वेस्टइंडीज टीम मानों अपनी बच्चों की टीम के साथ भारत से खेलने आई हो। जहां वेस्टइंडीज का एक-एक खिलाई अकेला ही 400 रन बना देता था आज वो वेस्टइंडीज टीम इतनी कमजोर कैसे। मैदान पर दर्शक भी बहुत कम दिखे। ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि पहली बार वेस्टइंडीज टीम वर्ड कप के लिए क्वालीफायर नहीं कर सकी। Read Also : Eng vs Aus Fourth Test: पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीमें बराबरी पर सायद आपको सीरीज के दूसरे टेस्ट जोकि आज 7.30 Pm भारतीय समय अनुसार होने वाला है, वेस्टइंडीज़ की टीम में कई नए चहरे देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम में भी अक्षर पटेल की वापसी देखने को मिल सकती है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद दोनों ही टीमें वनडे सीरीज 3 मैचों की में टकराने वाले हैं। इसके बाद 5 टी 20 खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज टीम वर्ड कप के लिए क्वालीफायर नहीं कर सकी, Read Also : Haryana News : इन किसानों को स्प्रे पंप पर मिल 50 प्रतिशत की सब्सिडी! लेकिन टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आगे आने वाले एशिया कप और वर्ड कप के लिए बहुत ही अहम होने वाली हैं। एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। जबकि भारत के सभी मैच श्री लंका में खेले जाने है। और वर्ड कप 2023 भारत में ही खेला जाना है।