Ind vs WI: बारिश बनी खेल की दुश्मन
Jul 25, 2023, 12:26 IST
Cricket News: ऐसा लग रहा है मनो इंद्र देवता को 20-20 क्रिकेट पसंद है। टेस्ट मैच देखने में उनको मजा नहीं आ रहा। पहले आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे मैच को बारिश ने धो दिया। Dainik Haryana News: #Ind vs WI Second Test: इंग्लैंड माथा पिटता रह गया। तो दुसरी और भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवे दिन का निर्णायक मैच बारिश की वजह से शुरू ही नहीं हो पाया। भारत और वेस्टइंडीज(India and West Indies) के बीच के बीच खेला गया दुसरा टेस्ट मैच बड़ा ही ऐतिहासिक रहा। पहली बात तो दोनों टीमों के बीच ये 100 वां टेस्ट मैच खेला गया, दुसरी बात ये विराट कोहली का 500 वां इंटरनेशनल मैच बना। तीसरी बात विराट कोहली ने इस ऐतिहासिक मुकाबला में शतक लगाकर चार चांद लगा दिए। Read Also: Business Idea: मालिक बनके करो अपने सपने पुरे, आज ही शुरू करें ये मुनाफे का बिजनेस भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज के सामने 438 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज पहली पारी में 255 तक ही पहुंच पाई। इसके बाद कम समय को देखते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच को टी20 बना दिया। इंडिया ने 183 रन की बढ़त और 181 रन बनाकर पारी डिक्लेयर कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज को खेलने के लिए आमंत्रित किया गया। वेस्टइंडीज 76 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा चुका था। मैच का पांचवां दिन बचा था जो बारिश की बजह से शुरू नहीं हो पाया। Read Also: Reliance Industries : डेटा सेंटर बिजनेस में उतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्रुकफील्ड से की साझेदारी
R Ashwin took the maximum 15 wickets in the two-match Test series. And the highest run debut by Yashasvi Jaiswal scored 171, 57,38.
भारत की और से 3 शतकिय पारी देखने को मिली। मोहम्मद सिराज को प्लेयर आफ दा मैच चुना गया।