Dainik Haryana News

Ind vs WI : दुसरे वनडे में भारत का एक्सपेरिमेंट हुआ फैल

 
Ind vs WI : दुसरे वनडे में भारत का एक्सपेरिमेंट हुआ फैल
Ind vs WI Second Odi: टीम इंडिया लंबे टूर के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है। पहले 2 टेस्ट इसके बाद 3 वन-डे और फिर 5टी20 मैच खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है जो भारत अपने नाम कर चुके हैं और वनडे सीरीज के भी 2 मैच खेले जा चुके हैं। Dainik Haryana News: #Cricket News(ब्यूरो): भारत दोनों ही मैचों में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को चैक करता दिखा है। वहीं पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए ही नहीं। तो कल खेले गए दुसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की और से युवा ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने अए और पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। इसके बाद शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट हो गए तो ईशान किशन भी उनके पिछे-पिछे 55 रन पर चलते बने। Read Also: Eng vs Aus Live: दूसरी पारी में आया इंग्लैंड का तुफान उसके बाद आने वाले बल्लेबाज संजु सैमशन, सुर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुला ठाकुर, कुलदीपक यादव, रवींद्र जडेजा टीम के लिए 96 रन ही जोड़ पाए। भारत की ये युवा टीम इंडिया 181 रन के स्कोर पर ही आल आउट हो गई। भारत आगे आने वाले वर्ड कप के लिए अपनी टीम को तैयार करता दिखा। टीम में युवाओं को मौका देता दिखा। अभी तक तो ये एक्सपेरीमेंट फैल रहा है। बेटिंग आडर में बदलाव किया जा रहा है। बल्लेबाजी को गेंदबाजी को चैक किया जा रहा है। लेकिन हालात बुरे नजर आए हैं। वेस्टइंडीज की और से दुसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिली। पहले वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 181 पर आल आउट किया और फिर इसके बाद 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया। भारत की और से गेंदबाजी तो अच्छी देखने को मिली। Read Also: Hisar Airport : हिसार एयरपोर्ट से इन 8 रूटों के लिए उड़ान भरेंगे जहाज, चेक करें अपने शहर का नाम वेस्टइंडीज 37 वें ओवर में जीत मिली। वेस्टइंडीज तो वर्ड कप से पहले ही बाहर हो चुका है। लेकिन भारत इस बार मेजबानी करता दिखने वाला है। 2 महीने बाद शुरू होने वाले वर्ड कप के लिए टीम इंडिया अपने हर के बल्लेबाज और गेंदबाज को आजामान चाहता है। और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 वनडे मैच में यही करता दिखा है। सायद आपको तीसरे वनडे मैच में भी भारत की और से युवा टीम ही खेलती नजर आए।