Road Network Of India : हम आपको बता रहे हैं की किस देश में सब से ज्यादा रोड नेटवर्क है या किस देश में सब से ज्यादा सड़के है जाने इस बारे मे विस्तार से।
Dainik Haryana News,India Road Network(New Delhi) : हर देश में मजबूत सड़को का होना बहुत जरुरी है आप को बता दे कि हर देश में मजबूत सड़क नेटवर्क का होना बहुत ज्यादा जरूरत होता है यहां पर हम आपको मजबूत रोड नेटवर्क के बारे मे बता रहे हैं आईए आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से की कोन सा देश रोड नेटवर्क मे सब से आगे माना जाता है।
READ ALSO :400 Electric Buses In New Delhi : 20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में दौड़ेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, सीएम ने दिखाई हरी झंडी संयुक्त राज्य अमेरिका(United States of america):
बताया जा रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका(
United States of america) के पास दुनिया का सब से ज्यादा सड़क नेटवर्क है इसका सड़क नेटवर्क 68, 03, 479 किलोमीटर हैं।जिसमे 63 प्रतिशत पक्की सड़क है और 37 प्रतिशत कच्ची सड़क है ।भारत में 63,72, 613 किलोमीटर हैं। जिसमे 70 प्रतिशत पक्की और 30 प्रतिशत कच्ची सड़क है। सड़क नेटवर्क मे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। चीन के पास सड़क नेटवर्क 51,98,000 किलोमीटर सड़के है। जिसमे जो की तीसरे स्थान पर है इसमें 95 प्रतिशत पक्की सड़क है और 5 प्रतिशत कच्ची सड़क है।फ्रांस में 10, 53, 215 किलोमीटर हैं। यह भी नेटवर्क मे स्थान प्राप्त किए हुए हैं खास बात यह है कि इसमें 100 प्रतिशत पक्की सड़क है।
READ MORE :5 Famous Poets of India : ये हैं भारत के 5 जाने-माने कवि कनाडा में 10,42,300 किलोमीटर सड़के है यह भी सड़क नेटवर्क मे स्थान प्राप्त किए हुए है इसमें 40 प्रतिशत पक्की सड़क है और 60 प्रतिशत कच्ची सड़क है।इस प्रकार से सड़क नेटवर्क के बारे में बताया गया है ।