Dainik Haryana News

India Playing 11 in 1st Test: पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, एक दिग्गज खिलाड़ी लौटा घर

 
India Playing 11 in 1st Test: पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, एक दिग्गज खिलाड़ी लौटा घर
Ind vs Sa 1st Test: कल 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत होने वाली है। पहले टेस्ट मैच की शुरूआत होने से पहले कई बातें टीम इंडिया को लेकर सामने आ रही थी। सबसे पहले तो विराट कोहली के देश वापस लौटने की खबर से सब हैरान थे और फिर टीम के ओपन और विकेट कीपर को लेकर बातें सामने आ रही थी। अब सब समस्याओं का समाधान हो चुका है। राहुल द्रविड़ भी इस बारे में अपनी राय रख चूके हैं। जानें पहले मैच में किस तरह रहने वाला है टीम इंडिया की प्लेइंग 11। Dainik Haryana News: Ind vs Sa Test Timing(चंडीगढ़): कल पहला मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा। अब तक सेंचुरियन में टीम इंडिया ने 4 मैच खेले हैं और 1 में ही जीत पाई है। अब इंतजार दुसरे का होगा। बारिश भी विघन डाल सकती है। टेस्ट के पहले 2 दिन बारिश खेल की दुश्मन बन सकती है ऐसी संभावना बताई जा रही है। टीम इंडिया की और लगभग पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका है। Read Also: Namrata Malla Dance : नम्रता मल्ला ने किया स्टेज तोड़ डांस, देख फैंस हुए बेकाबू जहां विकेट कीपिंग को लेकर बात हो रही थी के के एल राहुल के पास टेस्ट मैच में कीपिंग करने का अनुभव नहीं है तो दुसरा ओपशन के एस भरत हैं, जिनको पिछले टेस्ट में मौके मिले थे, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस हिसाब से के एल राहुल आपको नजर आने वाले हैं। बात करें ओपन की तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल नजर आने वाले हैं फिर शुभमन गिल और उसके बाद विराट कोहली आपको नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 साऊथ अफ्रीका टीम से कहीं मजबूत नजर आ रही है। 32 साल का सुखा टीम इंडिया इस बार सीरीज अपने नाम कर खत्म कर सकती है। कल लाइव एक्शन देखने को मिलेगा। Read Also: Haryana की बेटी ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड किया अपने नाम, सरकार ने दी बधाई

पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया प्लेइंग 11(India Playing 11 in 1st Test)

रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार