India vs Australia 3rd ODI: विश्व कप की शुरुआत से पहले आस्ट्रेलिया की जीत से वापसी
Sep 28, 2023, 08:15 IST
India vs Australia Highlight: कल खेला गया भारत और आस्ट्रेलिया का तीसरा(India vs Australia 3rd ODI) और सीरीज का आखिरी वनडे मैच। आस्ट्रेलिया की और से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिल दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिले और बदलाव का फायदा भी देखने को मिल। टीम इंडिया भी कल के मैच में एक्सपेरिमेंट करती दिखी। Dainik Haryana News: Ind vs Aus 3rd odi Match(नई दिल्ली): कल आस्ट्रेलिया ने टास जीता और कप्तान पैट कमिंश ने पहले बल्लेबाजी को चुना। इसके बाद आस्ट्रेलिया टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए चौके और छक्कों की बारिश करदी। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन का बड़ा स्कोर बनया। आस्ट्रेलिया की और से मिचल मार्श ने 96 रन सर्वाधिक बनाए। भारत की और से पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने आते ही एक के बाद एक छक्के लगाने शुरू किए तो रूकने का नाम नहीं लिया, सुंदर ने भी कुछ अच्छे शाट लगाए। Read Also: Haryana Hindi News: सीएम मनोहर लाल ने सुनी लोगों की समस्या, सरकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी सुंदर के आउट होने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) ने भी 56 रनों की पारी खेली और वो मेकसवैल को अपना विकेट दे बैठे। लास्ट 15 ओवर में 132 रनों की दरकार थी और 7 विकेट टीम इंडिया के पास थी, अब तक मैच कहीं भी जा सकता था, लेकिन लगातार 3 ओवर में 3 बल्लेबाजों के आउट होने से मैच आस्ट्रेलिया के पाले में चला गया। पहले के एल राहुल, फिर सूर्य कुमार यादव, और 48 रनों पर खेल रहे श्रेयस अय्यर। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली। आस्ट्रेलिया ने इस मैच को 66 रनों से जीत लिया। Read Also: Haryana News: अंतरराष्ट्रीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित,इस दिन किए जाएंगें प्रदान आस्ट्रेलिया की और से ग्लेन मेकसवैल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये तो भारत की और से जसप्रित बुमराह ने 3 विकेट चटाए।भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।