India vs Australia Rain Delay: आस्ट्रेलिया 400 रनों के पहाड़ के पिछे, शुरूआत खराब, एक बार फिर से बारिश ने दी दस्तक
Sep 24, 2023, 19:48 IST
Ind vs Aus Live: भारत और आस्ट्रेलिया(India vs Australia )के बीच दूसरा मैच प्रगति पर है। टास जीता आस्ट्रेलिया ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद शुरू हुई आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की पिटाई। Dainik Haryana News: Ind vs Aus Match Today(चंडीगढ़): पहला विकेट ॠतुराज गायकवाड़ के रूप में जल्दी गिरा, लेकिन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच 196 रनों को साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने शतक लगाया। इसके बाद के एल राहुल, ईशान किशन, और सूर्य कुमार यादव ने जबरदस्त शाट लगाए। 50 ओवर में भारत ने 399 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य आस्ट्रेलिया के सामने रखा है। Read Also: Funny Jokes:हंसना सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद आस्ट्रेलिया की और से अंतिम 2 ओवर में अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली और 13 रन ही आए। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के बल्लेबाज अपना काम कर चुके थे। अब आस्ट्रेलिया को 400 रन बनाने थे जीत के लिए। आस्ट्रेलिया की और से मैथयू शार्ट और डेविड वार्नर पारी की शुरुआत करने आए। पहले ओवर में शार्ट ने अच्छे शाट लगाए, लेकिन जैसे ही प्रसिद्ध करिषणा,, दूसरा ओवर लेकर आए तो 2 गेंदों पर शार्ट और स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर आस्ट्रेलिया की मुश्किलों में इजाफा कर दिया। इसके बाद वार्नर और लाबूसेन ने पारी को संभालते हुए 9 ओवर में 56 रन बना लिए हैं। Read Also: Cricket News: साल 2023 में सबसे ज्यादा मैन आफ दा मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दी है। भारत की पारी में भी 15 वें ओवर में बारिश ने दस्तक दी थी और खेल कुछ देर के लिए रूका था एक बार फिर से बारिश की वजह से मैच में रूकावट आई है।