Dainik Haryana News

India vs Australia Live: भारत की गेंदबाजों के आगे आस्ट्रेलिया ने घुटने टेके

 
India vs Australia Live: भारत की गेंदबाजों के आगे आस्ट्रेलिया ने घुटने टेके
World Cup 2023 Match Today: आज विश्व कप का पांचवा मैच भारत और आस्ट्रेलिया(India vs Australia) के बीच ठीक 2 बजे शुरू हुआ। दोनों ही टीमें जबरदस्त फार्म में नजर आई थी, विश्व कप से पहले। लेकिन आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर भारत की गेंदबाजी भारी पड़ी। आस्ट्रेलिया की और से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टीक नहीं पाया। Dainik Haryana News: Ind vs Aus Match( ब्यूरो): भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बीच मैच की शुरूआत हुई ठीक 2 बजे। आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई में गर्मी ज्यादा होने की वजह से ये फैसला ठिक भी था, लेकिन इस फैसले को गलत साबित किया भारतीय गेंदबाजों ने। आस्ट्रेलिया की और से पारी की शुरुआत करने आए डेविड वार्नर और मिचल मार्श। Read Also: Muscles Work have to Smile: अगर आपको मुसकराना है तो कितनी मांसपेशियां काम करती हैं जसप्रित बुमराह ने मार्श को बिना खाता खोले ही चलता किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और वार्नर ने अच्छी साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ा कुलदीप यादव ने 41 रन बनाने वाले वार्नर का विकेट लेकर। इसके बाद कोई मैदान पर टीक नहीं पाया। मारसेन लाबूसेन 27, स्टीव स्मिथ 46, मैक्सवेल 15, एलकस कैरी 0, कैमरून ग्रीन 8,। भारत की और स्पिन गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला। भारत की और से कुलदीप यादव ने 2 विकेट, रवींद्र जडेजा 3 आर अश्विन 1 जसप्रित बुमराह 2 विकेट, चटकाए, Read Also:Railway News : क्या दिल्ली मेट्रो में कुत्ते कर सकते है सफर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा है।