Dainik Haryana News

India vs Ireland 1st t20 2023:पहले ही मैच में बारिश ने दी दस्तक, टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड के नाम पहली जीत

 
India vs Ireland 1st t20 2023:पहले ही मैच में बारिश ने दी दस्तक, टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड के नाम पहली जीत
Ind vs Ire t20 Match: कल भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। मैच पुरा नहीं हुआ लेकिन फिर भी जीत टीम इंडिया की झोली में जा गिरी। Dainik Haryana News: India vs Ireland 1st T20 Highlights(नई दिल्ली): भारत और आयरलैंड के बीच शाम 7.30 मिनट पर टी20 मैच की शुरूआत हुई। इंडिया के कप्तान जसप्रित ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बुमराह का ये फैसला सही भी रहा। 11 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे बुमराह ने पहले ही ओवर में आयरलैंड के 2 विकेट लेकर एक बार फिर से इंटरनैशनल क्रिकेट में बता दिया की बूम बूम बुमराह की क्रिकेट में क्या जगह है। Read Also: Gadar 2 Box office Collection Day 7: गदर 2 ने पहले सप्ताह में ही लगाया 300 का आंकड़ा, बाक्स आफिस पर तोड़ सारे रिकार्ड कल आयरलैंड के साथ भारत की जो टीम खेल रही थी वो तो मानों घायल शेरों की टीम थी जो बहुत दिन से भूखे प्यासे बैठे थे और मौका मिलते ही आयरलैंड पर टूट पड़े। आयरलैंड ने पावरपले में ही 5 विकेट गंवा दिया। इसके बाद भी आयरलैंड की आलराउंडर टुकड़ी ने अच्छा खेल दिखाते हुए आयरलैंड के स्कोर को सम्मान जनक स्थिति तक पहुंचा दिया। आयरलैंड 30 पर 5 विकेट खोने के बाद भी 139 रन बनाने में सफल रहा। इससे पता चलता है कि आयरलैंड की टीम में गहराई तो है। आयरलैंड के खिलाफ पुरी की पुरी टीम इंडिया को ही बदल दिया गया। एक यां 2 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी युवा थे। कल के मैच में कई खिलाड़ियों ने अपना डेवयू मैच खेला। Read Also: Viral News : 6 साल के बच्चे को देख रोते हुए क्यों भागी दुल्हन? कारण जान उड़ जाएंगे होश भारत की और से 2 विकेट बुमराह ने चटकाएं 2 विकेट प्रसिद्ध ने चटकाएं। 139 रनों का पिछा करने उतरी भारत की युवा जोड़ी यशस्वी जायसवाल और ॠतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत टीम को दिलाई। पहले विकेट के लिए पावरपले में 45 रन जोड़े। लेकिन जैसे ही 7 वां ओवर आया भारत के लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट चले गए। पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल ने हड़बड़ाहट में अपना विकेट खो दिया और फिर इसके बाद तिलक वर्मा भी जीरो के स्कोर पर आउट हो गए। संजु सैमशन ने आकर क्रीज पर पैर जमाए ही थे कि बारिश ने दस्तक दे दी। संजू सैमशन ने 7 वें ओवर में 2 रन ही बनाए थे और वही दो रन टीम इंडिया की झोली में जीत डाल गए। 6.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 47 रन था कि बारिश आ गई। इसके बाद दोबारा से मैच शुरू नहीं हो पाया। Read Also:Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में दो दिन तेज बारिश का अलर्ट, चेक करें मौसम विभाग की जानकारी जब DLS मेथड अपनाया गया तो टीम इंडिया 6.5 ओवर में 2 रन ही आगे थे। यशस्वी जायसवाल के छठे ओवर में एक चौका और एक छक्का और संजू सैमशन के वो सातवें ओवर में 2 रन टीम इंडिया को DLS मेथड में जीत दिला गए। टीम इंडिया ने बिना किसी मेहनत के ही ये मैच जीत लिया। भारत की और से गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली।

पहले टी20 में टीम इंडिया प्लेइंग 11

जसप्रित बुमराह कप्तान, यशस्वी जायसवाल, ॠतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजु सैमशन, रिंकु सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, रवि विश्नोई, Prasidh Krishna.