Dainik Haryana News

India vs Ireland 1st T20 Live: 11 महीने बाद वापसी कर बुमराह ने मचाई खलबली, कप्तान के तोर पर संभाल रहे टीम का जिम्मा

 
India vs Ireland 1st T20 Live: 11 महीने बाद वापसी कर बुमराह ने मचाई खलबली, कप्तान के तोर पर संभाल रहे टीम का जिम्मा
Ind vs Ire Match 2023 Live: आयरलैंड दौरे पर युवा इंडिया टीम को भेजा गया है। भारत और आयरलैंड के बीच आज शाम 7.30 बजे पहले टी20 मैच की शुरूआत हो चुकी है। टीम इंडिया ने टास जीता और कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला। आयरलैंड के साथ टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाला है। Dainik Haryana News: Ind vs Ire(चंडीगढ़): पहले मैच की शुरूआत हो चुकी है। हल्की सी बारिश मैच में देखने को मिल रही है जिसकी वजह से गेंद गिली हो रही है। लेकिन बूम बूम बुमराह को कहां बारिश रोक सकती है, बुमराह ने ऐसी शुरुआत की मानों यहीं से खेलना छोड़ा हो। बुमराह ने अपनी पहली गेंद पर चौका खाने के बाद अपने पहले ही ओवर में आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को चलता कर आयरलैंड की कमर ही तोड़ दी। बुमराह भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं। भारत की ये रीढ़ की हड्डी पिछले 11 महीने से चोट के कारण बाहर बैठी थी। Read Also: Bajaj Finance Fixed Deposit : बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट 50 हजार करोड़ के पार आज पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर एक बार फिर से इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया। जसप्रित बुमराह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इसके बाद बड़े मैच होने वाले हैं। एशिया कप 2023 और World Cup 2023 आने वाले हैं उनके लिए टीम इंडिया के इस धुरंधर गेंदबाज का फिट रहना बड़ा ही जरूरी है। बुमराह ने मैच में खेलते हुए अपने रनअप को छोटा कर दिया है तथा गति को भी कम किया है। धीरे-धीरे समय लगेगा इस गेंदबाज को रफ्तार पकड़ने में लेकिन इनका फिट रहना बहुत जरूरी है। लेकिन बूम बूम बुमराह ने पहले ओवर में 2 विकेट लेकर दिखा दिया की वो छोटे रनअप और कम गति के साथ भी अच्छे अच्छों की छुट्टी कर सकते हैं। भारतीय गेंदबाजी ने 6 ओवर में 30 रन पर 5 विकेट लेकर आयरलैंड को तडका झटका दिया है। Read Also: Funny JOkes: हमने आपके हंसने का इंतजाम कर दिया है आयरलैंड की आधी टीम के लगभग वापस जा चुकी है। भारत की गेंदबाजी पावरपले में अच्छी गेंदबाजी की है। पहले ओवर में लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे बुमराह ने 2 विकेट लिए। इसके बाद अपना डेवयू मैच खेल रहे प्रसिद्ध Krisna ने 2 विकेट लिए और रवि विश्नोई ने 1 विकेट लिया। भारतीय गेंदबाजी के सामने आयरलैंड बिखरती नजर आई है। टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय टीम इंडिया का फैसला सही साबित हो रहा है।