Dainik Haryana News

India vs Ireland 3rd T20: इंडिया और आयरलैंड के बीच भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की

 
India vs Ireland 3rd T20: इंडिया और आयरलैंड के बीच भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की
Cricket News: कल भारत के लिए बड़े ही गर्व का दिन रहा। चंद्रयान 3 ने चांद पर झंडा लहराया तो इधर टीम इंडिया ने भी आयरलैंड के साथ 3 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत दिखा दिया की भारत को विश्व विजेता ऐसे ही नहीं कहते। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से पुरा नहीं हो पाया था। लेकिन DLS मेथड के हिसाब से टीम इंडिया को जीत दे दी गई। Dainik Haryana News: Ind vs Ire 3rd T20 Highlight(चंडीगढ़): 20 अगस्त को दूसरा मैच खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए। इसके बाद आयरलैंड जवाब में 152 रन ही बना सका था। आयरलैंड दौरे पर कई खिलाड़ी ऐसे थे जो लंबे समय बाद चोट से क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। उनका टेस्ट करना भी जरूरी था। युवा टीम का कप्तान जसप्रित बुमराह को चुना गया। बुमराह जो 11 महीने बाद अपना पहला इंटरनैशनल मैच खेल रहे थे। बुमराह ने आते ही पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर दिखा दिया की वो वापस आ चुके हैं और उनका टीम इंडिया में क्या रोल है। Read Also: Chandrayaan 3 Soft Landing: कैसे की चंद्रयान 3 ने चांद पर लैंडिंग , लैंडिंग करते ही पहली तस्वीर लैंडर ने भेजी दूसरा मैच टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया। इसके बाद 23 अगस्त को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना था जो बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया और भारत ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। एक सप्ताह बाद 31 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरूआत होने वाली है और भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है। टीम इंडिया एशिया कप की तैयारी में लग चुकी है। एशिया कप के बाद फिर विश्व कप 2023 अक्तूबर में खेला जाएगा। 2023 का साल टीम इंडिया के लिए बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। Read Also: Onion Price Down: आमजन को महंगाई से मिली राहत, प्याज की कीमतों में गिरावट एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है, लेकिन भारत अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलने वाला है। इस बार के विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत करने वाला है। भारत के 12 बड़े शहरों में ये मुकाबले खेले जाने हैं। होटल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है।