Dainik Haryana News

India vs Ireland 3rd T20 Live: भारत के पास सीरीज को 3-0 से क्लिन करने का मौका

 
India vs Ireland 3rd T20 Live: भारत के पास सीरीज को 3-0 से क्लिन करने का मौका
Ind vs Ire T20 Match Today: भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज चल रही है। सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले दोनों ही मैच टीम इंडिया जीतने में सफल रही है। दोनों ही मैचों में भारत की और से गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली है। गेंदबाजी भारत की कमजोर कड़ी मानी जाती है। लेकिन जसप्रित बुमराह के आने से टीम इंडिया में गेंदबाजी में वो मजबूती लौट आई है। Dainik Haryana News: India vs Ireland t20 Match 2023(नई दिल्ली): बुमराह भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तीगडी अच्छे-अच्छे बेटिंग लाइनप के छक्के छुड़ा देते हैं। आयरलैंड के साथ आज भारत अपना तीसरा और अंतिम मुकाबला आज शाम 7.30 मिनट पर देखने को मिलेगा। आज पुरे भारत के लिए बड़ा दिन भी है। आज भारत का चंद्रयान 3 अपने लक्ष्य को पाएगा। 40 दिन का लंबा सफर तय करने के बाद आज चंद्रयान 3 शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद पर लैंडिंग करने वाला है। Read Also: Haryana News: स्कूल के बच्चों को देख सरकारी बस ना रोकने पर परिवहन मंत्री ने लिया तुरंत एक्शन ऐसे में टीम इंडिया भी अपने आज के मैच को जीत सीरीज को क्लिन कर खुशी में इजाफा कर सकते हैं। टीम इंडिया की और से किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ही टीमें एक बार फिर से 7.30 pm को मैदान पर दिखाई देने वाली हैं। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया बिल्कुल ही नए अवतार में नजर आई है। एक युवा टीम इस बार आयरलैंड का दौरा करती नजर आई है। टीम में पुराने सभी खिलाड़ियों का आराम दिया गया है। जल्द ही अगले महिने एशिया कप 2023 की शुरूआत होने वाली है। Read Also: Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी धमाकेदार बारिश, हिमाचल में रेड अलर्ट जारी एशिया कप में बड़ा मुकाबजा टीम इंडिया 14 सितंबर को खेलने वाली है। आयरलैंड दौरे पर जसप्रित बुमराह ने 11 महीने बाद टीम में चोट से उभरकर वापसी की है। उनकी फिटनेस का अभी टेस्ट चल रहा है। अच्छी खबर है के टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी एशिया कप में टीम इंडिया में वापसी करते नजर आने वाले हैं। आज आयरलैंड से आखरी टी 20 खेल टीम इंडिया पुरी तरह से एशिया कप के बड़े मुकाबलों के लिए तैयारी करती नजर आने वाली है। एशिया कप  में आपको आयरलैंड दौरे से एक अलग ही टीम खेलती हुई नजर आने वाली है। सायद जसप्रित बुमराह और संजु सैमसन को छोड़ और कोई खिलाड़ी टीम इंडिया में आपको खेलता नजर आए। Read Also: Jindal Steel & Power Ltd : 62 रूपये का शेयर 650 के पार, निवेशकों की बनी चांदी एशिय कप के बाद आपको टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलती नजर आने वाली है और इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 जिसकी शुरूआत अक्टूबर में होने वाली है। इस बार वर्ल्ड कप 2023 की मेलबानी भारत करने वाला है। इसके बाद टी20 2024 जो अमेरिका मे खेला जाना है। आपको क्रिकेट बहुत देखने को मिलने वाला है। आयरलैंड के साथ आज सीरीज का तीसरा और अंतीम मुकाबला आज देखने को मिलने वाला है। शाम 7.30 पर।